ENG vs WI, 3rd Test: 350+ बनाकर सिर्फ 1 ही टेस्ट हारा इंग्लैंड, आंकड़े मेहमान टीम के पक्ष में...

ENG vs WI, 3rd Test: इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 369 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 25, 2020 8:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-वेस्टंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेला गया तीसरा टेस्ट।इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 369 रन।फिलहाल 1-1 से बराबरी पर सीरीज।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में भले ही इंग्लैंड की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई, लेकिन आंकड़े मेजबान टीम के पक्ष में दिख रहे हैं। वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच ये निर्णायक टेस्ट खेला जा रहा है, क्योंकि 3 मैचों की इस सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

39 मैचों में सिर्फ 1 हार

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने क्रिकेट इतिहास में अब तक टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 मैचों में 350+ का स्कोर खड़ा किया है। इनमें से इंग्लैंड ने 20 मैच जीते, जबकि 18 ड्रॉ रहे। यानी इंग्लैंड को ऐसी स्थिति में सिर्फ 1 बार ही हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 369 रन

स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में विस्फोटक पारी खेलकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मेजबान टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए। 

कल के स्कोर चार विकेट पर 258 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने लगातार चार ओवरों में एक एक विकेट गंवाया और एक समय स्कोर आठ विकेट पर 280 रन हो गया। ओली पोप अपने कल के स्कोर 91 रन में कोई इजाफा नहीं कर सके और शतक से वंचित रह गए। उन्हें शेनोन गैब्रियल की गेंद पर स्लिप में जीवनदान मिला लेकिन इसी तेज गेंदबाज ने अगले ओवर में उन्हें आउट किया। 

क्रिस वोक्स (1) ने बाहर जाती गेंद से छेड़खानी की और तेज गेंदबाज केमार रोच को उनका 200वां टेस्ट विकेट मिला। अपने कल के स्कोर 56 रन से आगे खेलते हुए जोस बटलर 67 रन बनाकर गैब्रियल की गेंद पर दूसरी स्लिप में जेसन होल्डर को कैच दे बैठे। होल्डर ने रोच की गेंद पर जोफ्रा आर्चर (3) का भी कैच लपका। रोच ने 72 रन देकर चार विकेट लिए। 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच की पहली पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए।

ब्रॉड ने 33 गेंदों में ठोका अर्धशतक

ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिये एक छोर संभाले रखा था। उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह संयुक्त तीसरे स्थान पर आ गए। 

ब्रॉड की 45 गेंद में 62 रन की पारी का अंत डीप में स्वीप शॉट लगाने के चक्का में हुआ। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाने के साथ डोम बेस के साथ उपयोगी 76 रन जोड़े। बेस 18 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि एंडरसन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे जिन्होंने 11 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहले सत्र में 111 रन जोड़े। 

(भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या