Road Accident: बिहार के कैमूर में बड़ा रोड हादसा, ट्रक-जीप-बाइक की टक्कर में दो महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 26, 2024 07:40 AM2024-02-26T07:40:27+5:302024-02-26T07:53:59+5:30

बिहार के कैमूर जिले में रविवार शाम एक ट्रक, जीप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो महिलाओं समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है।

Bihar: Major road accident in Kaimur, nine people including two women killed in truck-jeep-motorcycle collision | Road Accident: बिहार के कैमूर में बड़ा रोड हादसा, ट्रक-जीप-बाइक की टक्कर में दो महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत

पीटीआई

Highlightsबिहार के कैमूर जिले में रविवार शाम एक ट्रक, जीप और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर इस रोड हादसे में दो महिलाओं समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई हैयह घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में रविवार शाम एक ट्रक, जीप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो महिलाओं समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। यह घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई।

घटना के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए मोहनिया के डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा, 'प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब दो महिलाओं सहित आठ लोगों को ले जा रही एक स्कार्पियो ने उसी दिशा में यात्रा करते समय पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ऐसा लगता है कि ड्राइवर ने जीप पर नियंत्रण खो दिया था, जिससे टक्कर हुई।'

उन्होंने आगे कहा, 'इसके बाद, स्कार्पियो और बाइक दोनों विपरीत लेन में चले गए, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक उनसे टकरा गया, जिसके परिणामस्वरूप मोटरसाइकिल चालक सहित सभी नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया।'

मोहनिया के डीएसपी ने कहा कि मौके से ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस टीम मारे गये लोगों की शिनाख्त में लगी हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना में किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई है।

बताया जा रहा है कि सासाराम की तरफ से वाराणसी जा रही स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंची, एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। जिससे स्कॉर्पियो सवार सहित बाइक चालक मिलाकर कुल नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।

इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार देर रात जारी एक बयान में कहा, 'कैमूर के मोहनिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।'

सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Web Title: Bihar: Major road accident in Kaimur, nine people including two women killed in truck-jeep-motorcycle collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे