इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 284 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास फिलहाल 170 रन की लीड है और उसके 2 बल्लेबाज शेष हैं।
पहली पारी में बिखरा मेजबान
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबले (0) बगैर खाता खोले ही चलते बने। पहले दिन बारिश के चलते ज्यादा खेल नहीं हो सका, अगले दिन जब टीम मैदान पर उतरी, तो विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
इंग्लैंड ने अपने 5 विकेट 87 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने जोस बटलर के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। बटलरन 43 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बटलर ने 35, जबकि डोम बेस ने नाबाद 31 रन की पारी खेल टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचाया। मेहमान टीम की ओर से जेसन होल्डर ने 6, जबकि शेनन गैब्रियल ने 4 विकेट झटके।
वेस्टइंडीज ने बनाई लीड
इसके जवाब में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट और जॉन कैंपबेल ने पहले विकेट के लिए 43 रन जुटाए। कैंपबेल (28) के आउट होने के बाद ब्रैथवेट ने शाई होप (16) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की।
वेस्टइंडीज की ओर से शमर ब्रूक्स ने 39, जबकि रोस्टन चेज ने 47 रन की पारी खेली। इनके अलावा डॉवरिच ने 61 रन टीम के खाते में जोड़कर स्कोर को 318 तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज ने इसी के साथ पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की लीड बना ली। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 4, जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 शिकार किए।
शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका मेजबान
दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबले के बीच पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। बर्न्स 5 बाउंड्री की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सिबले ने 50 रन टीम के खाते में जोड़े।
जैक क्रॉली-बेन स्टोक्स और के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई, जिसने इंग्लैंड को मजबूत लीड में ला दिया। कप्तान स्टोक्स (56) दूसरी पारी में लगातार अर्धशतक से चूक गए। यहां से इंग्लैंड के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जो डेनली, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।