Highlightsइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच।पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज ने बनाई 114 रन की लीड।इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कराई टीम की वापसी।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 284 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास फिलहाल 170 रन की लीड है और उसके 2 बल्लेबाज शेष हैं।
पहली पारी में बिखरा मेजबान
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबले (0) बगैर खाता खोले ही चलते बने। पहले दिन बारिश के चलते ज्यादा खेल नहीं हो सका, अगले दिन जब टीम मैदान पर उतरी, तो विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
इंग्लैंड ने अपने 5 विकेट 87 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने जोस बटलर के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। बटलरन 43 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बटलर ने 35, जबकि डोम बेस ने नाबाद 31 रन की पारी खेल टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचाया। मेहमान टीम की ओर से जेसन होल्डर ने 6, जबकि शेनन गैब्रियल ने 4 विकेट झटके।
वेस्टइंडीज ने बनाई लीड
इसके जवाब में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट और जॉन कैंपबेल ने पहले विकेट के लिए 43 रन जुटाए। कैंपबेल (28) के आउट होने के बाद ब्रैथवेट ने शाई होप (16) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की।
वेस्टइंडीज की ओर से शमर ब्रूक्स ने 39, जबकि रोस्टन चेज ने 47 रन की पारी खेली। इनके अलावा डॉवरिच ने 61 रन टीम के खाते में जोड़कर स्कोर को 318 तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज ने इसी के साथ पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की लीड बना ली। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 4, जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 शिकार किए।
शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका मेजबान
दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबले के बीच पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। बर्न्स 5 बाउंड्री की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सिबले ने 50 रन टीम के खाते में जोड़े।
जैक क्रॉली-बेन स्टोक्स और के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई, जिसने इंग्लैंड को मजबूत लीड में ला दिया। कप्तान स्टोक्स (56) दूसरी पारी में लगातार अर्धशतक से चूक गए। यहां से इंग्लैंड के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जो डेनली, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
11 Jul, 20 : 11:34 PM
चौथे दिन का खेल समाप्त
चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड ने 104 ओवरों में 8 विकेट खोकर 284 रन बना लिए हैं। टीम के पास यहां से 170 रन की लीड है।
11 Jul, 20 : 11:23 PM
ऑलआउट की ओर इंग्लैंड
गैब्रियल ने अपने 17वें ओवर में 2 शिकार किए। इंग्लैंड 8 विकेट गंवा चुका है और ऑलआउट के करीब पहुंच गया है। टीम की कोशिश अपनी पारी को अगले दिन तक ले जाने की है। ENG 279-8
11 Jul, 20 : 11:19 PM
इंग्लैंड को 7वां झटका
ग्रैबियल ने वेस्टइंडीज को सातवीं सफलता दिलाई। डोमिनिक बेस 3 रन पर क्लीन बोल्ड। वेस्टइंडीज ने मैच में शानदार वापसी कर ली है। जोफ्रा आर्चर उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं।
11 Jul, 20 : 10:55 PM
होल्डर ने की इमरान खान की बराबरी
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार विपक्षी टीम के कप्तानों को आउट
18 रिची बेनॉयड
15 इमरान खान/ जेसन होल्डर
12 गैरी सोबर्स
11 डेनियल वेट्टोरी
11 Jul, 20 : 10:45 PM
अल्जारी जोसेफ ने झटका दूसरा विकेट
अल्जारी जोसेफ ने अपने 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर जोस बटलर को बोल्ड किया। बटलर 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए डोमिनिक बेस आ चुके हैं।
11 Jul, 20 : 10:27 PM
इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
90.4 ओवर में इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा। जैक 8 बाउंड्री की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए जोस बटलर आ चुके हैं। ENG 257-5
11 Jul, 20 : 10:19 PM
बेन स्टोक्स आउट
89.4 ओवर में कप्तान बेन स्टोक्स जेसन होल्डर की गेंद पर आउट। स्टोक्स महज 4 रन से अर्धशतक चूके। इंग्लैंड ने 90 ओवरों में 4 विकेट खोकर 249 रन बना लिए हैं।
11 Jul, 20 : 09:51 PM
ग्रैबियल के 14वें ओवर में इंग्लैंड ने 3 चौकों की मदद से कुल 13 रन जुटाए। इस दौरान स्टोक्स ने 2, जबकि ने जैक क्रॉली ने 1 बाउंड्री लगाई। ENG 228-3
11 Jul, 20 : 09:28 PM
इंग्लैंड 200 पार
इंग्लैंड की टीम ने दोहरा शतक पूरा कर लिया है। 81 ओवरों में मजबान टीम ने 3 विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स 22 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड के पास 97 रन की लीड।
11 Jul, 20 : 09:03 PM
क्रॉली का अर्धशतक
जैक क्रॉली ने 80 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है। इंग्लैंड मजबूत स्थिति में आ चुका है। वेस्टइंडीज को अब तक 3 विकेट ही हाथ लग सके हैं, जबकि इस मैच में अब लगभग 4 सेशन ही शेष हैं। ENG 184-3
11 Jul, 20 : 08:52 PM
आखिरी सेशन शुरू
रोस्टन चेज तीसरे सेशन का शुरुआती ओवर डालते हुए। तीसरी बॉल पर क्रॉली ने चौका लगाया। ये उनकी पारी की चौथी बाउंड्री रही। शेष गेंदें डॉट। ENG 172/3 (71.0)
11 Jul, 20 : 08:42 PM
खेल अब तक:
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को चाय ब्रेक तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 168 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली 38 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने अभी खाता नहीं खोला है। वेस्टइंडीज के लिये रोस्टन चेस ने दो विकेट लिए हैं।
11 Jul, 20 : 08:41 PM
अर्धशतक की ओर जैक क्रॉली
11 Jul, 20 : 08:30 PM
दूसरा सेशन समाप्त
इंग्लैंड ने दूसरे सत्र की समाप्ति तक 70 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं। क्रॉली 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड 51 रन की लीड बना चुका है।
11 Jul, 20 : 08:08 PM
वेस्टइंडीज को तीसरी सफलता
65वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोस्टन चेस ने डेनली को कप्तान जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को तीसरी सफलता हाथ लगी। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान बेन स्टोक्स आ चुके हैं। ENG 151/3 (65)
11 Jul, 20 : 08:03 PM
इंग्लैंड 150 पार
वेस्टइंडीज ने 63.3 ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं। क्रॉली और डेनली के बीच 75 गेंदों में 38 रन की साझेदारी हो चुकी है। ENG 151/2 (64.0)
11 Jul, 20 : 07:41 PM
58 ओवर समाप्त
इंग्लैंड की दूसरी पारी के 58 ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम ने 2 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं। डेनली 22, जबकि जैक क्रॉली 17 रन बना चुके हैं। मेजबान टीम ने 23 रन की लीड बना ली है।
11 Jul, 20 : 07:12 PM
डोमिनिक सिबले आउट
52वें ओवर की दूसरी डिलीवरी पर रोचक वाकया देखने को मिला। शैनन गैब्रियल की गेंद पर सिबले बोल्ड, लेकिन अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया। गैब्रियल का पैर क्रीज से बाहर पड़ा था। हालांकि तीसरी बॉल पर सिबले को डावरिच ने कैच आउट किया। सिबले 50 रन बनाकर आउट। जैक क्रॉली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं।
11 Jul, 20 : 06:59 PM
इंग्लैंड का शतक पूरा
49.2 ओवरों में इंग्लैंड ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड इस वक्त लीड में आ चुका है। अगर इस सेशन में ज्यादा विकेट नहीं गिरे, तो मैच ड्रॉ की ओ जा सकता है।
11 Jul, 20 : 06:38 PM
मैच अब तक:
सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और सिबले ने विकेट बचाकर धीमी साझेदारी करके ही इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में लौटा दिया है। चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की बढत अब घटकर 19 रन रह गई। इंग्लैंड के पहली पारी के 204 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 318 रन बनाए थे। ENG 95/1 (45.3)
11 Jul, 20 : 06:17 PM
दूसरा सेशन शुरू
दूसरे सेशन की शुरुआत हो चुकी है। कीमार रोच इस सत्र का पहला ओवर डालते हुए। डोमिनिक सिबले स्ट्राइक पर। सभी गेंदें डॉट। इंग्लैंड ने पहला सेशन अच्छा निकाला है। अब उसकी कोशिश इस सत्र में भी 70-80 के करीब रन जुटाने की होगी। ENG 79/1 (41.0)
11 Jul, 20 : 05:37 PM
लंच ब्रेक
इंग्लैंड ने शानदार वापसी कर ली है। इंग्लैंड ने 40 ओवरों में 1 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। सिबले 31 रन बना चुके हैं। वेस्टइंडीज के पास यहां से 35 रन की लीड बाकी रह गई है।
11 Jul, 20 : 05:30 PM
रोस्टन चेज के नाम विकेट
11 Jul, 20 : 05:21 PM
वेस्टइंडीज को पहली सफलता
36.1 ओवर में रोस्टन चेज ने आखिरकार वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। बर्न्स, कैंपबेल के हाथों कैच आउट। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए जो डेनली आ चुके हैं। ENG 72/1 (37)
11 Jul, 20 : 05:12 PM
अल्जारी जोसेफ को सौंपी गई गेंद
अल्जारी जोसेफ को गेंद सौंपी जा चुकी है। ्पहली दो गेंदों पर एक-एक रन। आखिरी चार बॉल डॉट। इंग्लैंड 34 ओवरों में बगैर किसी नुकसान के 71 रन बना चुका है। वेस्टइंडीज यहां से दबाव में आता नजर आ रहा है।
11 Jul, 20 : 04:40 PM
वेस्टइंडीज को निकालना होगा विकेट
वेस्टइंडीज को जल्द विकेट निकालना होगा। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज 25 ओवरों में 63 रन बना चुके हैं। वेस्टइंडीज अपने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुका है। England 63-0 (25.1)
11 Jul, 20 : 04:18 PM
बर्न्स-सिबले के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबले के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इंग्लैंड मैच में वापसी करता नजर आ रहा है। वेस्टइंडीज धीरे-धीरे अपनी पकड़ कमजोर करता हुआ। ENG 51/0 (20)
11 Jul, 20 : 04:03 PM
बर्नस ने खोले हाथ
बर्नस ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं। पिछले 2 ओवरों में ये बल्लेबाज दो चौके लगा चुका है। इंग्लैंड ने बगैर किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज के पास 74 रन की लीड शेष।
11 Jul, 20 : 03:49 PM
संभलकर खेल रहा इंग्लैंड
इंग्लैंड की दूसरी पारी में अब तक कुल 14 ओवर हो चुके हैं, जिसमें महज 2 चौके ही देखने को मिले हैं। बर्नस 12, जबकि सिबले 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ENG 22/0 (14.0)
11 Jul, 20 : 03:32 PM
चौथे दिन का खेल शुरू
चौथे दिन की शुरुआत हो चुकी है। कीमार रोच के हाथों में गेंद। सिबले और बर्नस मैदान पर आ चुके हैं। पहली पांच गेंदें डॉट। आखिरी बॉल पर सिबले ने सिंगल निकाला। ENG 16/0 (11.0)
11 Jul, 20 : 03:24 PM
जल्द शुरू होगा चौथे दिन का खेल
चौथे दिन का खेल कुछ देर बाद शुरू होने जा रहा है। इंग्लैंड फिलहाल दूसरी पारी में बगैर विकेट गंवाए 15 रन बना चुका है। वेस्टइंडीज के पास इस वक्त 99 रन की लीड है।