आकलैंड, 22 मार्च। इंग्लैंड को पहले टेस्ट में शर्मनाक स्कोर पर समेटने के बाद कप्तान केन विलियमसन की नाबाद 91 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 175 रन बनाये थे और उसने 117 रन की बढत बना ली है। इंग्लैंड के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों की स्विंग का सामना नहीं कर सके और 20.4 ओवर में 58 रन पर आउट हो गए।
एक समय पर लग रहा था कि इंग्लैंड टीम न्यूनतम टेस्ट स्कोर 26 रन पर आउट हो जाएगी, जो न्यूजीलैंड ने इसी मैदान पर 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। नौवे नंबर के बल्लेबाज क्रेग ओवरटन ने हालांकि नाबाद 33 रन बनाकर उसे इस शर्मिंदगी से बचा लिया। इंग्लैंड टीम टेस्ट क्रिकेट में छठे न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई।
दूसरी ओवर विलियमसन 18वें टेस्ट शतक से नौ रन दूर है। न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक का रिकॉर्ड फिलहाल रॉस टेलर और दिवंगत मार्टिन क्रो के नाम है, जिन्होंने 17 सैकड़े जड़े हैं।
विलियमसन ने टाम लाथम के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर हेनरी निशोल्स 24 रन बनाकर उनके साथ क्रीज पर थे। दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 52 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 25 रन देकर चार विकेट लिए।