ENG vs IND: इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमटी, सिराज ने झटके 6 विकेट, 180 रनों की दिलाई बढ़त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2025 22:30 IST2025-07-04T22:30:15+5:302025-07-04T22:30:54+5:30

ENG vs IND 2nd test England's first innings ended at 407 runs, Siraj took 6 wickets, gave them a lead of 180 runs | ENG vs IND: इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमटी, सिराज ने झटके 6 विकेट, 180 रनों की दिलाई बढ़त

ENG vs IND: इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमटी, सिराज ने झटके 6 विकेट, 180 रनों की दिलाई बढ़त

ENG vs IND: मोहम्मद सिराज (70 रन पर छह विकेट) और आकाश दीप (88 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेट दिया। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाये थे जिससे उनके पास 180 रन की बढ़त है। 

इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन की पारी खेलने के साथ ही तीसरे विकेट के लिए हैरी ब्रुक के साथ 303 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई। स्मिथ ने 207 गेंद की नाबाद पारी में 21 चौके और चार छक्के लगाये।

 

ब्रुक ने अपने 234 गेंद की पारी में एक छक्का और 17 चौके लगाये। भारत ने नयी गेंद लेने के बाद 20 रन के अंदर इंग्लैंड के आखिरी पांच विकेट झटक लिये। जिससे दिन के आखिरी सत्र में टीम की पारी खत्म हुई। इंग्लैंड के छह बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। 

 पीटीआई भाषा इनपुट के साथ 
 

Open in app