END vs IND, 1st Test: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (137 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (118 रन) के शतकों से भारत ने सोमवार को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 364 रनों पर समाप्त की। इस प्रकार टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया।
भारत तीसरे सत्र में दूसरी पारी में 364 रन पर सिमट गया और पंत इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सैकड़ा जड़ने वाले खेल के इतिहास में दूसरे विकेटकीपर बने। उन्होंने शतकीय पारी के दौरान 140 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और तीन छक्के जमाए। पंत इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में दो शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गए।
इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने तीन-तीन विकेट झटके। शोएब बशीर को दो विकेट मिले। बता दें कि भारत ने पहली पारी 471 रन और इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे। मेजबान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए पांचवें दिन 350 रनों की जरूरत है। जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 10 विकेट गिराने होंगे।
वहीं राहुल ने सुबह 47 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 62वें ओवर में 202 गेंद में अपना नौवां टेस्ट शतक पूरा किया। राहुल ने करीब 18 महीने में पहला टेस्ट शतक जड़ा है। उन्होंने दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछला शतक लगाया था। उनके नौ टेस्ट शतकों में से आठ पारी का आगाज करते हुए लगे हैं। राहुल ने 247 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 18 चौके जड़े।
टेस्ट मैचों में इंग्लैंड में सबसे सफल रन चेज कौन सा है?
टेस्ट मैचों में इंग्लैंड में सबसे सफल रन चेज ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने 1948 में घरेलू टीम के खिलाफ 404 रन का लक्ष्य हासिल किया था। दिलचस्प बात यह है कि वह मैच भी लीड्स में हुआ था।