IND vs ENG: इस भारतीय स्पिनर ने पहली बार वनडे में एक ओवर में झटके तीन विकेट, इंग्लैंड पर दिलाई जोरदार जीत

Ekta Bisht: भारतीय महिला स्पिनर एकता बिष्ट ने पहली बार वनडे में एक ओवर में तीन विकेट झटकते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में दिलाई 66 रन से जीत

By भाषा | Published: February 22, 2019 07:03 PM2019-02-22T19:03:54+5:302019-02-22T19:03:54+5:30

Ekta Bisht first time takes 3 wickets in an over in odi, as India beat england by 66 runs in 1st odi | IND vs ENG: इस भारतीय स्पिनर ने पहली बार वनडे में एक ओवर में झटके तीन विकेट, इंग्लैंड पर दिलाई जोरदार जीत

एकता बिष्ट ने एक ओवर में झटके 3 विकेट

googleNewsNext

मुंबई, 22 फरवरी: भारतीय महिला टीम की पहले वनडे में इंग्लैंड पर 66 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार एक ओवर में तीन विकेट लिये हालांकि टी20 क्रिकेट में वह हैट्रिक बना चुकी है।

इस 33 वर्षीय स्पिनर ने 25 रन देकर चार विकेट लिये। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय नव नियुक्त कोच डब्ल्यू वी रमन को भी दिया।

 अल्मोड़ा में जन्मी बिष्ट ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, 'मैंने टी20 में हैट-ट्रिक बनायी है लेकिन वनडे में पहली बार मैंने एक ओवर में तीन विकेट लिये है। लेकिन मैंने पाकिस्तान के खिलाफ दस ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट लिये थे।'

बिष्ट ने 41वें ओवर में तीन विकेट लिये जिससे भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी।

 बिष्ट ने कहा, 'जब भी रमन सर को कोई कमी नजर आती है तो वह उसे दूर करने में जुट जाते हैं। वह छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देते हैं और इससे हमें मदद मिली। उन्होंने मेरे एक्शन में थोड़ा बदलाव किया और इससे मुझे फायदा मिला।'

Open in app