T20 World Cup: वेस्टइंडीज टीम के इस शानदार खिलाड़ी ने की संन्यास लेने की घोषणा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मुकाबला

38 वर्षीय बॉवो ने अब तक 90 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 78 विकेट और बैटिंग में कुल 1245 रन बनाए हैं। इनमें सर्वाधिक 66 रनों की उनकी पारी रही। इनमें 4 अर्धशतक हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 05, 2021 8:02 AM

Open in App
ठळक मुद्देICC ने ब्रावो के सन्यास लेने की घोषणा पर लगाई मुहरवेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडरों में से एक हैं ब्रावो

टी20 विश्व कप से वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद ड्वेन ब्रावो ने संन्यान लेने का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय संस्था आईसीसी ने ब्रावो के रिटायर लेने की घोषणा की जानकारी दी है। टी20 विश्व कप में वे अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच शनिवार को होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे। ब्रावो वेस्टइंडीज के एक शानदार ऑलराउंडर हैं और डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। 

टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का लिया फैसला

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी20 विश्व में श्रीलंका के हाथों गुरुवार को हार गई। टीम की इस हार के साथ इस फॉर्मेट में दो बार की चैंपियन रही वेस्टइंडीज का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 189 रन बनाए। डीजे ब्रावो ने अपने चार ओवर में 42 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। 

169 रन ही बना सकी वेस्टइंडीज

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की सलामी जोड़ी लड़खड़ाती हुई दिखी। हालांकि निकोलस पूरन और शिमरेन हेटमायर ने टीम को खेल में बनाकर रखा, लेकिन कैरिबियाई क्रिकेट टीम लक्ष्य पाने में नाकाम रही। 20 ओवर में 8 विकेट खोकर टीम 169 रन ही बना सकी। ब्रॉवो 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा।

ब्रॉवो के टी20 करियर पर एक नजर 

बॉलिंग करियर के लिहाज से 38 वर्षीय बॉवो ने अब तक 90 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 78 विकेट और बैटिंग में कुल 1245 रन बनाए हैं। जिसमें सर्वाधिक 66 रनों की उनकी पारी रही और 4 अर्धशतक शामिल हैं।  

टॅग्स :ड्वेन ब्रावोवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमआईसीसीआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या