दलीप ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों के पास चमकने का मौका, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच

भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र का आगाज शुक्रवार से तमिलनाडु के डिडीगुल में शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी से होगा।

By भाषा | Published: August 16, 2018 5:10 PM

Open in App

डिंडीगुल, 16 अगस्त। भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र का आगाज शुक्रवार से तमिलनाडु के डिडीगुल में शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी से होगा जिसमें खिलाड़ियों के पास अपने प्रदर्शन से खुद का साबित करने और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को चुनौती देने का मौका होगा। यह टूर्नामेंट नाथम के एनपीआर कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा जिसमें इंडिया रेड, इंडिया ब्ल्यू और इंडिया ग्रीन की टीमों के बीच मुकाबला होगा।

टूर्नामेंट का 57वां सत्र में दिन-रात्री मैच गुलाबी गेंद से खेले जाऐंगे। इसमें युवा खिलाड़ियों के पास अपना कौशल दिखाने का मौका होगा। राउंड रोबिन चरण के तीनों मैच चार दिवसीय होंगे तो वहीं चार सितंबर को खेले जाने वाला फाइनल पांच दिवसीय होगा। 

टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया ग्रीन और गत चैम्पियन इंडिया रेड के बीच खेला जाएगा। दलीप ट्रॉफी में उन खिलाड़ियों के पास भी खुद को साबित करने का मौका होगा जो कभी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे है लेकिन अब बाहर है।

इंडिया रेड के कप्तान अभिनव मुकुंद अच्छा प्रदर्शन कर आगामी सत्र का शानदार आगाज कर चयनकर्ताओं को भी अपनी क्षमता से अवगत करना चाहेंगे। उनका प्रदर्शन इस मायने में भी अहम होगा की इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज जूझ रहे हैं।

इंडिया रेड के कप्तान पार्थिव पटेल भी सत्र की शुरूआत बेहतर तरीके से करने के साथ चोटिल विकेटकीपर रिधिमान साहा की जगह लेना चाहेंगे क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन काफी खराब रहा हैं। 

बासिल थंपी, धवल कुलकर्णी, परवेज रसूल और विदर्भ को रणजी चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले रजनीश गुरबानी भी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। 

एमआरएफ पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले ‘आदान प्रदान कार्यक्रम’ के तहत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट केन्द्र से लौटे युवा तेज गेंदबाज के विग्नेश ने पिछले दो सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे। 

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और डिंडीगुल ड्रैगन्स (टीएनपीएल टीम) के कोच एम वेंकटरमण ने कहा कि यहां की पिच पर अच्छी उछाल मिलेगी।  उन्होंने कहा, कि पिच (डिंडीगुल में) में अच्छी उछाल है। आउटफिल्ड भी शानदार है। इसमें तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

विदर्भ के कप्तान फैज फजल इंडिया ग्रीन टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें आंध्र के विकेटकीपर केएस भरत, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी भी शामिल हैं।

टीमें:

इंडिया ब्ल्यू: फैज फजल (कप्तान), अभिषेक रमन, अनमोलप्रीत सिंह, गणेश सतीश, एन गंगटा, ध्रुव शोरे, केएस भारत (विकेटकीपर), अक्षय वखारे, सौरव कुमार, स्वप्निल सिंह, बासिल थम्पी, बी अयप्पा, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी।

भारत रेड: अभिनव मुकुंद (कप्तान), आरआर संजय, आशुतोष सिंह, बाबा अपराजित, ऋतिक चटर्जी, बी संदीप, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), एस नदीम, मिहिर हिरवानी, परवेज रसूल, रजनीश गुरबानी, अभिमन्यु मिथुन, इशान पोरेल, वाई पृथ्वी राज 

भारत ग्रीन: पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), प्रशांत चोपड़ा, प्रियांक पांचाल, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत मान, बाबा इंद्रजीत, वीपी सोलंकी, जजल सक्सेना, कर्ण शर्मा, विकास मिश्रा, के विग्नेश, अंकित राजपूत, अशोक डिंडा और अतित सेठ।

टॅग्स :बीसीसीआईक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या