Dubai IND ICC Champions Trophy 2025: यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है?, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों पर रोहित शर्मा बोले-हार रहे हो तो बहाना

Dubai IND ICC Champions Trophy 2025: टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले तुरंत हालात के अनुरूप ढलना होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2025 17:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देयह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है। हमने यहां उतने मैच भी नहीं खेले हैं।मुझे नहीं पता कि सेमीफाइनल में कौन सी पिच होगी।

Dubai IND ICC Champions Trophy 2025: कप्तान रोहित शर्मा ने इस धारणा को खारिज किया कि सारे मैच दुबई में खेलने से उनकी टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में फायदा हो रहा है । उन्होंने कहा कि यह उनका घरेलू मैदान नहीं है और पिचों से उनकी टीम को अलग तरह की चुनौतियां मिली है । पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि भारत को सारे मैच एक ही जगह पर खेलने से दूसरी टीमों के मुकाबले हालात के अनुकूल बेहतर ढलने में मदद मिली है । रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हर बार पिच से अलग तरह की चुनौती मिलती है। यहां हमने तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में पिच का स्वभाव अलग रहा है। यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है। हमने यहां उतने मैच भी नहीं खेले हैं। यह हमारे लिये भी नया है।’’

उन्होंने कहा कि उनकी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले तुरंत हालात के अनुरूप ढलना होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ यहां चार या पांच पिचें इस्तेमाल की जा रही है । मुझे नहीं पता कि सेमीफाइनल में कौन सी पिच होगी। लेकिन जो भी हो, हमें खुद को ढालना होगा और उस पर खेलना होगा।’’

रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच का उदाहरण देते हुए कहा ,‘‘हमने देखा जब गेंदबाज गेंद डाल रहे थे और वह स्विंग ले रही थी । पहले दो मैचों में ऐसा नहीं था । पिछले मैच में हमने देखा कि उतना स्पिन नहीं मिल रहा है । लिहाजा अलग अलग पिच पर अलग चुनौतियां है । हमें नहीं पता होता कि पिच कैसी रहेगी या कैसी नहीं ।’’

उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती तो मैच और मजेदार होते । उन्होंने कहा ,‘‘ अगर इसमें गेंदबाजों के लिये भी कुछ होता तो मैच और दिलचस्प होते । चुनौतीपूर्ण पिचें अच्छी रहती है क्योंकि हम अच्छे मुकाबले चाहते हैं ।’’ रोहित ने टीम में पांच स्पिनरों को चुनने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें दुबई की पिचों का अनुमान था क्योंकि वे आईएलटी20 पर नजर रखे हुए थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले दो महीने में हमने देखा कि पिचें धीमी हैं । हम आईएलटी20 देख रहे थे जो यहां खेला गया था और हमें लगा कि स्पिनर मददगार होंगे । अतिरिक्त बल्लेबाज चाहिये तो ऋषभ पंत है इसलिये हमने अतिरिक्त स्पिनर चुना । ’’शर्मा ने यह नहीं बताया कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में वह चार स्पिनरों को लेकर उतरेंगे या नहीं लेकिन कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वरूण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन के बाद यह लुभावना विकल्प लग रहा है । भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को उतारा ।

चारों ने मिलकर नौ विकेट लिये और भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की । रोहित ने सेमीफाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमें सोचना होगा । अगर हम चार स्पिनरों को लेकर उतरना भी चाहें तो चार स्पिनरों की जगह कैसे बनेगी । मैं ऐसा इसलिये कह रहा हूं क्योंकि हम यहां के हालात से वाकिफ हैं और हमें पता है कि क्या काम करेगा और क्या नहीं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस पर विचार करेंगे कि सही संयोजन क्या होगा लेकिन यह काफी लुभावना विकल्प है ।’’ तेज गेंदबाज हर्षित राणा के विकल्प के तौर पर खेलते हुए चक्रवर्ती ने 42 रन देकर पांच विकेट लिये । रोहित ने कहा ,‘‘ उसने बता दिया कि वह क्या कर सकता है । अब हमें सोचना है कि सही संयोजन क्या होगा ।

उसने एक मैच खेला और वैसा ही प्रदर्शन किया, जैसा हम चाहते थे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह कुछ अलग है और जब फॉर्म में होता है तो पांच पांच विकेट लेता है । हमारे सामने अब चयन की अच्छी दुविधा है । हम आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम के अनुरूप ही गेंदबाजी संयोजन चुनेंगे ।’’

टी20 विश्व कप 2021 में दुबई में ही पाकिस्तान के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए चक्रवर्ती ने शानदार वापसी की जिसकी कप्तान ने तारीफ भी की । रोहित ने कहा ,‘‘ वह अब पहले की तुलना में अधिक सटीक हो गया है । उस समय उसने इतनी क्रिकेट नहीं खेली थी तो अनुभव कम था । लेकिन पिछले दो तीन साल में काफी क्रिकेट खेली है , चाहे घरेलू क्रिकेट हो या आईपीएल और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ।

वह अब अपनी गेंदबाजी को बखूबी समझता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘कई बल्लेबाजों को उसके वैरिएशन समझ में नहीं आते जो अच्छी बात है । आपको ऐसे ही गेंदबाज चाहिये जो एक तरह से ही गेंदबाजी नहीं करें । विविधता और सटीकता दोनों जरूरी है ।’ भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में अब मध्यक्रम के बल्लेबाज रन बना रहे हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मध्यक्रम काफी अनुभवी है और टिककर खेलते हुए कुछ रन बनाना जरूरी था । श्रेयस, केएल, हार्दिक और अक्षर सभी ने रन बनाये हैं जो हमारे लिये अच्छा संकेत है । इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले अक्षर को बता दिया गया था कि वह पांचवें नंबर पर उतरेगा और उसने पिछले साल बल्लेबाजी में गजब का सुधार किया है जिससे हम उसे मध्यक्रम में उतार पा रहे हैं ।’’

टॅग्स :रोहित शर्मादुबईटीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या