ठळक मुद्देDPL 2024: अनमोल शर्मा ने 11 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये।DPL 2024: सात विकेट पर 87 रन का स्कोर खड़ा किया।DPL 2024: 73 रन की साझेदारी से जीत की नींव रखी।
DPL 2024: नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने बृहस्पतिवार को यहां बारिश से प्रभावित सात सात ओवर के दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस को सात विकेट से मात दी। वेस्ट दिल्ली लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 87 रन का स्कोर खड़ा किया। अनमोल शर्मा ने 11 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये।
अनिरुद्ध चौधरी, सूयश शर्मा और अमन भारती ने दो दो विकेट झटके। जवाब में नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सार्थक रंजन (27 रन) और यजस शर्मा (41 रन) के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी से जीत की नींव रखी। नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सात ओवर में तीन विकेट पर 88 रन बनाकर जीत हासिल की।