मैनचेस्टर: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि जोफ्रा आर्चर का जैव सुरक्षित वातावरण का घेरा तोड़ने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है लेकिन उनका मानना है पृथकवास के दौरान इस तेज गेंदबाज का ध्यान रखना जरूरी है। इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर जाकर जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया।
वॉन ने टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘सच्चाई यह है कि वह घर जाने के लिये तैयार थे और इस तरह से उन्होंने कोविड-19 को जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश का मौका देकर श्रृंखला को खतरे में डाला। …. उनके अगले सप्ताह खेलने की संभावना कम है। मुझे नहीं लगता कि वे उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के लिये टीम में रखेंगे।’’
इंग्लैंड टीम को आर्चर की गलती माफ कर देनी चाहिए: माइकल वॉन
पूर्व कप्तान ने हालांकि कहा कि टीम को आर्चर को इस गलती के लिये क्षमा कर देना चाहिए तथा होटल में पांच दिन के पृथकवास और कोविड-19 के लिये दो परीक्षणों के दौरान उसका साथ देना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह समझना होगा कि वह युवा हैं और उन्होंने वास्तव में यह पहली गलती की है। यह महत्वपूर्ण है कि वह इससे क्या सबक लेते हैं लेकिन इसके साथ ही अगले पांच दिनों में उनका साथ देना भी महत्वपूर्ण है। वह अपने कमरे में बंद रहेंगे और कोई उन्हें देख नहीं सकता। उन्हें फोन पर लोगों के साथ की जरूरत है।’’
वॉन ने लिखा, ‘‘आप किसी युवा खिलाड़ी को इस तरह से नहीं छोड़ना चाहते हैं जिसने की गलती की हो। नकारात्मक विचार उसे घेर सकते हैं। वह ऑनलाइन रहेंगे और उन्होंने जो कुछ किया उस पर काफी प्रतिक्रिया देखेंगे। यह कहना मुश्किल है कि जो रूट को यह कैसे करना चाहिए। मैं हर दिन आर्चर से बात करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह ठीक है।’’