दिनेश कार्तिक ने बीसीसीआई से बिना शर्त मांगी माफी, इस वजह से मिला था 'कारण बताओ नोटिस'

Dinesh Karthik: बिना इजाजत सीपीएल ड्रेसिंग रूम में नजर आने के मामले में दिनेश कार्तिक ने बीसीसीआई से बिना शर्त माफी मांग ली है

By भाषा | Updated: September 8, 2019 13:02 IST2019-09-08T13:02:18+5:302019-09-08T13:02:18+5:30

Dinesh Karthik tenders unconditional apology after getting show cause notice from BCCI | दिनेश कार्तिक ने बीसीसीआई से बिना शर्त मांगी माफी, इस वजह से मिला था 'कारण बताओ नोटिस'

दिनेश कार्तिक ने बीसीसीआई से बिना शर्त मांगी माफी

नई दिल्ली, 8 सितंबर: भारतीय टीम से बाहर दिनेश कार्तिक ने शाहरुख खान की ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम से कैरेबियाई प्रीमियर लीग का मैच देखकर बीसीसीआई के केंद्रीय उपबंध का उल्लंघन करने पर ‘बिना शर्त माफी ’ मांग ली है।

कार्तिक आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान है। वह ड्रेसिंग रूम में ट्रिनबागो की जर्सी में मैच देखते नजर आये। बीसीसीआई ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा है कि उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द क्यो नहीं कर दिया जाये।

कार्तिक ने अपने जवाब में कहा कि वह कोच ब्रैंडन मैकुलम के अनुरोध पर पोर्ट ऑफ स्पेन गए थे और उनके कहने पर ही टीकेआर की जर्सी पहनकर मैच देखा। उन्होंने पत्र में लिखा,‘‘मैं इस यात्रा से पहले बीसीसीआई से अनुमति नहीं लेने के लिये बिना शर्त माफी मांगता हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं दोहराना चाहता हूं कि मैने टीकेआर की किसी गतिविधि में भाग नहीं लिया ओर ना ही कोई भूमिका निभाई।’’

उन्होंने आश्वासन दिया कि बाकी मैचों में वह टीकेआर के ड्रेसिंग रूम में नहीं बैठेंगे। कार्तिक के इस माफीनामे के बाद प्रशासकों की समिति मामले को खत्म कर सकती है।

Open in app