धोनी गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं : गौतम

By भाषा | Updated: March 29, 2021 17:45 IST

Open in App

चेन्नई, 29 मार्च चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हरफनमौला के गौतम ने सोमवार को कहा कि गेंदबाजों को महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में खेलना इसलिये पसंद है क्योंकि वह उनकी मजबूती और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं।

गौतम ने सीएसके वेबसाइट से कहा, ‘‘गेंदबाजों को माही भाई की नेतृत्व में खेलना इसलिये पसंद है क्योंकि वह एक गेंदबाज के मजबूत पक्ष को जानते हैं और वह उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी जानते हैं। ’’

कर्नाटक के इस क्रिकेटर ने कहा कि धोनी की कप्तानी में खेलना उनके लिये सपने के सच होने जैसा था।

वह पहले पंजाब किंग्स के लिये भी खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सीएसके जैसी चैम्पियन टीम के लिये खेलने में किसी भी तरह की उम्मीदों का दबाव महसूस नहीं होता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या