जब पूरी दुनिया क्रिसमस के मौके पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां मना रही हैं तो टीम इंडिया के खिलाड़ी भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अपने परिवार के साथ इस त्यौहार का लुत्फ उठा रहे हैं। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को मुंबई में तीसरे टी20 में रोमांचक जीत के बाद मैदान में ही सैंटा क्लॉज बनकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया था।
जीवा ने गाया 'विश यू मेरी क्रिसमस'
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी बेटी जीवा के साथ क्रिसमस मनाया। पापा की गोद में बैठी जीवा का तोतली जुबान में 'विश यू मेरी क्रिसमस' और 'हैपी न्यू ईयर' गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। धोनी अपनी बेटी को प्यार से निहार रहे हैं। इस वीडियो अब तक 1.36 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
टीम इंडिया ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतते हुए शानदार प्रदर्शन किया। धोनी ने वनडे और टी20 दोनों में ही बल्ले से और विकेटों के पीछे जोरदार प्रदर्शन किया। अब टीम इंडिया को 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है, जहां उसे विराट कोहली की कप्तानी में 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।