Vijay Hazare Trophy 2020-21: देवदत्त पड्डिकल का तलहका, 4 पारियों में ठोके 2 शतक और 2 अर्धशतक, बना चुके सर्वाधिक 427 रन

बीस वर्षीय देवदत्त पड्डीकल ने इस सीजन सभी पारियों में 50+ स्कोर किया है, जिससे वह विजय हजारे ट्रॉफी में चार मैचों में 142.33 के औसत से 427 रन बनाकर शीर्ष पर हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 27, 2021 9:49 AM

Open in App
ठळक मुद्देविजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक ने केरल को 9 विकेट से हराया।देवदत्त पड्डिकल ने ठोका सीजन का दूसरा शतक।देवदत्त पड्डिकल इस सत्र बना चुके सबसे ज्यादा रन।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Karnataka vs Kerala, Round 4, Elite Group C: विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के खिलाफ कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने 138 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन की पारी खेली। ये इस सीजन पड्डिकल द्वारा चार पारियों में दूसरा शतक रहा। इसके अलावा वह दो अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।

पड्डिकल ने अब तक 52 (बनाम उत्तर प्रदेश), 97 (बनाम बिहार), 152 (बनाम उड़ीसा) और 126* (बनाम केरल) रन की पारी खेली है। यानी ये बल्लेबाज 142.33 की औसत से अब तक कुल 427 रन बना चुका है, जिसमें 42 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। इसी के साथ पड्डिकल इस सीजन के टॉप पर खिलाड़ी भी बन चुके हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में इस सीजन सर्वाधिक रन

427 - देवदत्त पड्डिकल (4 मैच)386 - क्रुणाल पंड्या (4 मैच)366 - पृथ्वी शॉ (3 मैच)298 - विष्णु सोलंकी (4 मैच)296 - तन्मय अग्रवाल (4 मैच)

वत्सल गोविंद शतक से चूके, केरल ने बनाए 277 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने वत्सल गोविंद (95), कप्तान सचिन बेबी (54) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (59) के दम पर 8 विकेट खोकर 277 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से अभिमन्यु मिथु ने 5, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को 2 विकेट हाथ लगे।

देवदत्त पड्डीकल की शानदार पारी, कर्नाटक ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

इसके जवाब में युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरा सैकड़ा जमाया जिससे गत चैम्पियन कर्नाटक ने केरल पर नौ विकेट से जीत हासिल की। केरल के 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने 27 गेंद रहते जीत दर्ज की। इस जीत से कर्नाटक ग्रुप सी की अंक तालिका में शीर्ष पर है। वह नेट रन रेट से उत्तर प्रदेश और केरल से आगे है।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीदेवदत्त पड्डिकलकेरलकर्नाटकरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या