बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली तक पहुंचा ड्रेसिंग रूम का विवाद, जानें क्या है पूरा मामला

ड्रेसिंग रूम के विवाद का यह मसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को रिपोर्ट कर दिया गया है।

By भाषा | Updated: December 26, 2019 16:00 IST2019-12-26T16:00:08+5:302019-12-26T16:00:08+5:30

Devang Gandhi asked to leave Bengal dressing room, matter will be reported to BCCI President Sourav Ganguly | बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली तक पहुंचा ड्रेसिंग रूम का विवाद, जानें क्या है पूरा मामला

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली तक पहुंचा ड्रेसिंग रूम का विवाद, जानें क्या है पूरा मामला

Highlightsराष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी को बंगाल रणजी टीम के ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने के लिए कहा गया।यह घटना बंगाल और आंध्र के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के दूसरे दिन तब घटी।

राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी को गुरुवार को शर्मसार होना पड़ा, क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए बंगाल रणजी टीम के ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने के लिए कहा गया, हालांकि उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया। यह घटना बंगाल और आंध्र के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के दूसरे दिन तब घटी, जबकि खराब रोशनी के कारण खेल रुका हुआ था और गांधी टीम फिजियो से मिलने ड्रेसिंग रूम में चले गए थे।

बंगाल के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी ने जब भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल की बात की, जिसके बाद बीसीसीआई के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी सोमन कर्माकर ने गांधी को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने के लिए कहा। भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकाल के अनुसार केवल खिलाड़ी और टीम के सहयोगी स्टाफ ही ड्रेसिंग रूम में रह सकते हैं।

तिवारी ने कहा, ‘‘हमें भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना चाहिए। एक राष्ट्रीय चयनकर्ता बिना अनुमति के ड्रेसिंग रूम में नहीं घुस सकता है। केवल खिलाड़ी और टीम अधिकारी ही ड्रेसिंग रूम में प्रवेश कर सकते हैं।’’ गांधी ने हालांकि कहा कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी की अनुमति ली थी।

उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने प्रोटोकॉली का पूरी तरह से पालन किया। मुझे बंगाल के कोच अरुण लाल ने ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित किया था। वह मेरे पहले कप्तान थे। मेरी पीठ में दर्द है और इसलिए मैंने अनुमति ली और बंगाल के फिजियो से चिकित्सा कक्ष में आने के लिए कहा। लेकिन मनोज को लगता है कि इससे परेशानी थी।’’

पूर्व क्षेत्र के चयनकर्ता ने कहा कि तिवारी ने वह काम किया जिसकी जरूरत नहीं थी। तिवारी दो सत्र तक गांधी की अगुवाई में खेले थे। गांधी ने कहा, ‘‘इससे मैं ही नहीं बल्कि बंगाल क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों को बुरा लगा। मेरे मनोज से मतभेद नहीं हैं। उसने ऐसा करके युवा खिलाड़ियों के सामने अच्छा उदाहरण पेश नहीं किया।’’ सूत्रों के अनुसार यह मसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को रिपोर्ट कर दिया गया है।

Open in app