शिखर धवन की धमाकेदार वापसी, 21 बाउंड्री की मदद से ठोके नाबाद 137 रन

हैदराबाद के खिलाफ मैच के पहले दिन धवन ने जबर्दस्त वापसी करते हुए नॉटआउट 137 रन बना लिए हैं। दिल्ली ने मैच के पहले दिन छह विकेट पर 269 रन बना लिए हैं, जिसमें से 137 रनों का योगदान तो धवन ने ही दिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 25, 2019 19:22 IST

Open in App

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले शिखर धवन फॉर्म में लौट आए हैं। घुटने की सर्जरी के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले धवन ने रणजी ट्रॉफी में नाबाद शतक जड़कर इसका परिचय दिया है।

हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। कुनाल चंदेला (1), ध्रुव शौरे (0) और नितीश राणा (25) के रूप में टीम ने 49 रन के अंदर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद कप्तान शिखर धवन ने जॉटी सिंधु के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। सिंधु (15) जब आउट हुए, तो अगले बल्लेबाज ललित यादव (19) भी जल्द चलते बने।

दिल्ली एक बार फिर संकट में आ चुकी थी। यहां से धवन ने अनुज रावत (29) के साथ एक बार फिर पारी को संभालने का काम किया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई। फिलहाल पहले दिन की समाप्ति तक शिखर धवन नाबाद 137, जबकि कुंवर बिधूड़ी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या