आतंकियों के निशाने पर विराट कोहली, पुलिस को मिले खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत तीन नवंबर से होगी और पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच 7 नवंबर को राजकोट में और 10 नवंबर को नागपर में होंगे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 29, 2019 14:18 IST2019-10-29T14:18:01+5:302019-10-29T14:18:01+5:30

Delhi Police to step up security of Virat Kohli and Team India after terror threat | आतंकियों के निशाने पर विराट कोहली, पुलिस को मिले खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

आतंकियों के निशाने पर विराट कोहली, पुलिस को मिले खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

दिल्ली पुलिस को भारत-बांग्लादेश के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में 3 नवंबर को होने वाले टी-20 मैच से पहले कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक अनाम पत्र मिला है, जिसमें यह दावा किया गया कि भारतीय टीम खासकर विराट कोहली खतरे की सूची में शामिल हैं।

कोझीकोडे स्थित ऑल इंडिया लश्कर की इस हिट लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के नाम भी शामिल हैं।

हालांकि यह पत्र फर्जी भी हो सकता है, लेकिन कोई लापरवाही नहीं बरती जा सकती। मैच के आयोजन स्थल और खिलाड़ियों की व्यक्तिगत सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है।

क्या है भारत-बांग्लादेश का पूरा शेड्यूल: टी20 सीरीज की शुरुआत तीन नवंबर से होगी और पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच 7 नवंबर को राजकोट में और 10 नवंबर को नागपर में होंगे। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और पहला टेस्ट 14 नवंबर से इंदौर में खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा।

Open in app