Rishabh Pant Suspended: 30 लाख का जुर्माना, नहीं खेलेंगे 1 मैच, ऋषभ पंत को किस बात की मिली सजा

Rishabh Pant Suspended: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम 12 मैच में 12 अंक के साथ 5वें स्थान पर है।

By धीरज मिश्रा | Updated: May 11, 2024 16:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स 12 मैच में 12 अंक के साथ 5वें स्थान पर हैऋषभ पंत रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर रहेंगेआईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के चलते उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है

Rishabh Pant Suspended: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम 12 मैच में 12 अंक के साथ 5वें स्थान पर है। पंत की दिल्ली कैपिटल्स को आगे लीग स्टेज के दो मैच और खेलने हैं, अगर दिल्ली दोनों मैच अच्छे अंतर से जीतने में कामयाब होती है तो वह प्ले ऑफ में जाने वाली टीम बन सकती है।

लेकिन, प्लेऑफ के रास्ते में दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर रहेंगे। आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के चलते उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं पंत पर 30 लाख रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया गया है। सिर्फ पंत ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

पंत पर क्यों हुई कार्रवाई

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मई को मैच खेला गया। इस दौरान दिल्ली को 20 रनों से शानदार जीत मिली थी। यह जीत दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अहम था। हालांकि, पंत की टीम का ओवर रेट काफी स्लो था। पंत की ओर से आईपीएल सीजन में यह तीसरी बार किया गया था। इसलिए यह कार्रवाई की गई। पंत पर इससे पहले दो बार जुर्माना लगाया गया है। तीसरी बार स्लो रेट के चलते बाकी अन्य खिलाड़ियों को भी भुगतना पड़ा है। 

दिल्ली के लिए बढ़ सकती है मुश्किल

दिल्ली और बेंगलुरु के बीच 12 मई को होने वाला मैच काफी अहम है। क्योंकि पंत ने इस आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है। दिल्ली और बेंगलुरु को प्लेऑफ में खुद को जिंदा रखने के लिए यह मैच जीतना काफी अहम होगा। अगर आरसीबी यह मैच हारती है तो उसका लगभग सफर खत्म हो जाएगा।

टॅग्स :दिल्ली कैपिटल्सRCBरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरऋषभ पंतविराट कोहलीआईपीएल 2024

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या