IND vs BAN: मॉस्क लगाकर प्रैक्टिस कर रहे हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी, दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। ऐसे में स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर ना पड़े इस वजह से खिलाड़ी मास्क लगाकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2019 02:33 PM2019-10-31T14:33:42+5:302019-10-31T14:33:42+5:30

Delhi: Bangladeshi batsman Liton Das practices while wearing a mask, ahead of the 1st T20i against India on November 3 at the Arun Jaitley Stadium | IND vs BAN: मॉस्क लगाकर प्रैक्टिस कर रहे हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी, दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर

मॉस्क लगाकर प्रैक्टिस करते बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी लिटन दास (साभार- एएनआई)

googleNewsNext
Highlightsलिटन दास की एक तस्वीर जारी की है जिसमें वो मॉस्क लगाकर अभ्यास कर रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच तीन नवंबर को दिल्ली में होना है।

बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मॉस्क लगाकर प्रैक्टिस करते दिखाई दिए। समाचार एजेंसी एएनआई ने बांग्लादेश टीम के बल्लेबाज लिटन दास की एक तस्वीर जारी की है जिसमें वो मॉस्क लगाकर अभ्यास कर रहे हैं। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। ऐसे में स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर ना पड़े इस वजह से खिलाड़ी मास्क लगाकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच तीन नवंबर को दिल्ली में होना है।

वायु प्रदुषण ‘गंभीर’ स्तर पर

दिल्ली पर धुंध का साया लगातार जारी है। गुरुवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 416 था। एक्यूआई अगर 0-50 के बीच है तो उसे ‘अच्छा’ माना जाता है, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘सामान्य’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है। अगर एक्यूआई 500 से ऊपर है तो उसे ‘गंभीर और आपातकालीन’ श्रेणी में माना जाता है।

दिल्ली से बाहर मैच कराने का अनुरोध

पर्यावरणविदों ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र लिखकर भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच दिल्ली के बाहर कराने का अनुरोध किया है क्योंकि तेजी से बढता वायु प्रदूषण खिलाड़ियों और हजारों की तादाद में दर्शकों के लिये खतरनाक साबित हो सकता है । दीपावली के बाद से दिल्ली में वायु प्रदूषण तेजी से बढा है । भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच तीन नवंबर को दिल्ली में होना है। दिसंबर 2017 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने मास्क पहनकर दिल्ली में मैच खेला था हालांकि कुछ खिलाड़ी फिर भी बीमार हो गए थे। 

Open in app