Dean Elgar SA vs Ind: आखिरी पारी में 12 और 4 रन बनाकर लौटे, टेस्ट करियर में 684 चौके और 26 छक्के मारे, 86 मैच और 5347 रन, भारतीय टीम ने दी शानदार विदाई, देखें वीडियो

Dean Elgar South Africa vs India, 2nd Test 2024: पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया और दूसरी पारी में मुकेश कुमार की गेंद पर विराट कोहली ने कैच किया। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 04, 2024 12:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देडीन एल्गर ने 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 5347 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 23 अर्धशतक हैं।करियर में 15 विकेट लिए और 92 खिलाड़ियों को कैच लिया। औसत 37.65 रहा और स्ट्राइक रन रेट 47.78 रहा।

Dean Elgar South Africa vs India, 2nd Test 2024: भारतीय टीम ने दक्षिणी अफ्रीकी कप्तान और निवर्तमान दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट दिग्गज डीन एल्गर को शानदार विदाई दी। टेस्ट क्रिकेट की आखिरी पारी में एल्गर 12 और 4 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया और दूसरी पारी में मुकेश कुमार की गेंद पर विराट कोहली ने कैच किया। 

डीन एल्गर ने 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 5347 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 23 अर्धशतक हैं। 199 रन सर्वोच्च स्कोर है। करियर में 15 विकेट लिए और 92 खिलाड़ियों को कैच लिया। इस दौरान 684 चौके और 26 छक्के लगाए। इनका औसत 37.65 रहा और स्ट्राइक रन रेट 47.78 रहा। 

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले एल्गर को दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 11वें ओवर में भारत के उभरते तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने आउट कर दिया। अपने अंतिम टेस्ट मैच में भी एल्गर अपने पुराने अंदाज में थे और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को अपना विकेट फेंकने के बजाय अपना विकेट हासिल करने के लिए मजबूर किया।

11 साल लंबे चुनौतीपूर्ण टेस्ट करियर का अंत हो गया। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका का यह 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है। इस पिच पर 23 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में आक्रामकता के साथ अधिक सतर्कता भी दिखायी।

स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए और अभी वह 36 रन से पीछे है। ऐडन मार्कराम 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टेस्ट में पहले दिन सबसे ज्यादा 25 विकेट गिरने का रिकॉर्ड 1902 में एशेज टेस्ट का है। डीन एल्गर अपने विदाई टेस्ट के प्रदर्शन को याद नहीं रखना चाहेंगे।

एक दिन के खेल में दो बार आउट हुए जबकि मुकेश कुमार (कोई रन नहीं देकर दो विकेट, 25 रन देकर दो विकेट) को गेंद को लगातार सही लाइन एवं लेंथ में पिच करने का फायदा मिला। इस मैच के तीसरे दिन तक चलने की संभावना कम ही दिख रही है। न्यूलैंड्स की पिच पर इतना तेज उछाल था जो निश्चित रूप से आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की निशाने पर आयेगा।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसीटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या