SA vs IND, 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट अब भी वास्तविक चुनौती, इसे बचाए रखने की जरूरत, दूसरे टेस्ट से पहले बोले कप्तान रोहित शर्मा

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने शीर्ष खिलाड़ियों को एसए20 लीग में खेलने की अनुमति देकर न्यूजीलैंड के दौरे के लिए दूसरी श्रेणी की टेस्ट टीम का चयन किया है जिसमें सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2024 10:06 PM2024-01-02T22:06:10+5:302024-01-02T22:08:36+5:30

SA vs IND, 2nd Test Test cricket is still a real challenge, there is a need to preserve it, said captain Rohit Sharma before the second test | SA vs IND, 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट अब भी वास्तविक चुनौती, इसे बचाए रखने की जरूरत, दूसरे टेस्ट से पहले बोले कप्तान रोहित शर्मा

SA vs IND, 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट अब भी वास्तविक चुनौती, इसे बचाए रखने की जरूरत, दूसरे टेस्ट से पहले बोले कप्तान रोहित शर्मा

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखना आईसीसी के सदस्य देशों का कर्तव्य हैउन्होंने कहा, मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट अब भी वास्तविक चुनौती है और हम चाहते हैं कि इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलेंउन्होंने कहा,टेस्ट क्रिकेट का हम सभी को बचाव करना चाहिए

South Africa vs India, 2nd Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सदस्य देशों का कर्तव्य है क्योंकि यह अब भी इस खेल का सर्वोच्च प्रारूप है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने शीर्ष खिलाड़ियों को एसए20 लीग में खेलने की अनुमति देकर न्यूजीलैंड के दौरे के लिए दूसरी श्रेणी की टेस्ट टीम का चयन किया है जिसमें सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। 

एसए20 की फ्रेंचाइजी टीमों स्वामित्व आईपीएल टीम के मालिकों के पास है तथा फ्रेंचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता देने के फैसले की विश्व क्रिकेट में कड़ी आलोचना हो रही है। रोहित से जब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के फैसले के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा,‘‘मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट अब भी वास्तविक चुनौती है और हम चाहते हैं कि इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें लेकिन हर किसी की अपनी समस्याएं हैं जिनसे उन्हें निपटना है और उन्हें यह सुनिश्चित करना है कि इसके पीछे कुछ कारण हैं।’’ लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें। 

रोहित ने कहा,‘‘मैं नहीं जानता कि इसके (दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष खिलाड़ियों का चयन नहीं करना) पीछे क्या कारण हैं। टेस्ट क्रिकेट में आप चाहते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहें लेकिन मैं नहीं जानता कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में आपस में क्या बातचीत हुई। जहां तक मेरा मानना है तो टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसमें आपको हर दिन चुनौती का सामना करना पड़ता है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘टेस्ट क्रिकेट का हम सभी को बचाव करना चाहिए। यह एक या दो देशों की नहीं बल्कि क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों की जिम्मेदारी है।’’ 

खबर भाषा एजेंसी

 

Open in app