संन्यास के बाद क्या है डिविलियर्स का प्लान, दोबारा क्रिकेट खेलने पर कही ये बड़ी बात

AB De Villiers Retirement: एबी डिविलियर्स के फैंस के लिए उनका रिटारमेंट एक चौंकाने वाला फैसला था।

By सुमित राय | Published: May 25, 2018 05:55 PM2018-05-25T17:55:11+5:302018-05-25T17:55:11+5:30

de Villiers was not expecting a positive response after Retirement decision | संन्यास के बाद क्या है डिविलियर्स का प्लान, दोबारा क्रिकेट खेलने पर कही ये बड़ी बात

de Villiers was not expecting a positive response after Retirement decision

googleNewsNext

साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। डिविलियर्स के फैंस के लिए यह एक चौंकाने वाला फैसला था। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया और बताया कि ये मुझे लगता है कि ये ही सही समय है 14 साल लंबे क्रिकेट करियर को आराम देने का।

डिविलियर्स ने लिखा था, 'सच कहूं तो मैं थक गया हूं। इस मुश्किल फैसले को लेने से पहले मैंने लंबे समय तक विचार किया, लेकिन मुझे लगता है कि अब इसे छोड़ देने का वक्त आ गया है। मेरे टीम के साथियों, क्रिकेट साउथ अफ्रीका और देश के अंदर और दुनियाभर में मेरा समर्थन करने वालों को बहुत बहुत धन्यवाद।'

रिटायरमेंट के फैसले को बताया कठिन

संन्यास लेने के बाद डिविलियर्स ने बताया कि वे संन्यास लेने के बारे में काफी समय से सोच रहे थे। www.iol.co.za को दिए इंटरव्यू में डिविलियर्स ने बताया कि इस मुश्किल फैसले को लेने से पहले मैंने लंबे समय तक विचार किया था, लेकिन यह वाकई कठिन था। मुझे खुशी है कि मैं इसे प्राप्त कर सकता हूं लेकिन , मैं क्या कह सकता हूं ... मैं हमेशा के लिए दक्षिण अफ्रीका के लोगों के अविश्वसनीय समर्थन के लिए आभारी रहूंगा।'

दोबारा क्रिकेट खेलने पर डिविलियर्स ने कही ये बात

इंटरव्यू में डिविलियर्स ने अपने फ्यूचर और दोबारा क्रिकेट खेलने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए 14 साल का करियर काफी दबाव भरा रहा। इसलिए अगले कुछ महीनों तक चिल रहना चाहता हूं। मुझे यकीन है कि कुछ नया आ जाएगा। मैंने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ा है, पूरी तरह से क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया हूं। अभी भी मैं टाइटन्स के लिए खेलना चाहता हूं।

परिवार के साथ बिताना चाहते हैं वक्त

डिविलियर्स ने कहा कि मुझे बिल्कुल ही भरोसा नहीं था कि मेरे रिटायरमेंट को लोग इस तरह से लेंगे। मैं समझ रहा था कि लोग इसे सकारात्मक तरीके से देखेंगे। यह मेरे लिए कठिन निर्णय था और मैं थोड़ी देर के लिए संघर्ष रहां हूं। हालांकि मुझे खुशी है कि अब थोड़ा परिवार के साथ वक्त बिताने का समय आ गया है और थोड़ा समय घर में गुजार सकूं। इसके लिए मैंने ये सब किया।

डिविलियर्स का क्रिकेट करियर

एबी डिविलियर्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिनमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 228 वनडे में 9577 रन बनाए, जिनमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। 78 टी20 इंटनेशनल मैचों में एबीडी ने 1672 रन बनाए, जिनमें 10 अर्धशतक शामिल हैं।

Open in app