DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हराया, ट्रैविस हैड की विस्फोटक पारी, नटराजन की घातक गेंदबाजी से ढह गई मेजबान टीम

DC vs SRH, IPL 2024: 267 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवर में 199 रन पर ढेर हो गई, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रनों से जीत दर्ज की।

By रुस्तम राणा | Published: April 20, 2024 11:08 PM

Open in App
ठळक मुद्देट्रैविस ने जहां विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 32 गेंदों में 89 रन की पारी खेलीवहीं टी नटराजन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए267 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवर में 199 रन पर ढेर हो गई

DC vs SRH, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद ने मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से मात दी। सनराइजर्स की जीत में ट्रैविस हैड जहां बल्लेबाजी से चमके तो वहीं टी नटराजन ने गेंदबाजी से कमाल किया। ट्रैविस ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 32 गेंदों में 89 रन की पारी खेली। जबकि नटराजन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। 267 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवर में 199 रन पर ढेर हो गई। दिल्ली के लिए तीसरे क्रम के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों में सर्वाधिक 65 रनों की पारी खेली।

उन्होंने मैच के दौरान सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया, जो कि इस आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है। उनके अलावा अभिषेक पोरेल और कप्तान रिषभ पंत ने क्रमश: 42 और 44 रनों की पारी खेली। दिल्ली की सलामी जोड़ी एक फिर से फ्लॉप हुई। पृथ्वी शॉ ने 5 गेंदों में 16 रन बनाकर अपने तेवर दिखाए। लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर उन्हें कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दूसरे ओवर की अंतिम गेंद में भुवनेश्वर कुमार ने वार्नर को 1 रन पर आउट कर दिया। एसआरएच के लिए नटराजन के अलावा मयंक मार्केंडेय और नीतीश रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाए।  

इस मुकाबले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए महज 38 गेंद में 131 रन की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 266 रन बनाए। हेड ने 32 गेंद की पारी में 11 चौके और छह छक्कों की मदद से 89 रन बनाये जबकि अभिषेक ने महज 12 गेंद की पारी में दो चौके और छह छक्कों की मदद से 46 रन जड़ दिये। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने चार ओवर में 55 रन देकर चार जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिए। 

टॅग्स :आईपीएल 2024सनराइजर्स हैदराबाददिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या