दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार खेल दिखाते हुए सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन रनों से हरा दिया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने एक विकेट गंवाकर 10 रन बनाए थे। इसके बाद दिल्ली की ओर से कगीसो रबादा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर को एक विकेट के नुकसान पर 7 रनों पर रोक दिया।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन दिल्ली की टीम भी पृथ्वी शॉ की 99 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 185 रन बनाए।
कोलकाता की टीम में चोटिल सुनील नरेन की जगह निखिल नाइक को शामिल किया गया। वहीं दिल्ली की टीम इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी। टीम ने क्रिस मोरिस, हनुमा विहारी, संदीप लामिछाने को टीम में शामिल किया था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
कोलकाता नाइट राइडर्स :दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), क्रिस लिन, नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, निखिल नाइक, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिध कृष्णा और लॉकी फर्ग्यूसन।
दिल्ली कैपिटल्स :श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने, कगिसो रबादा और हर्षल पटेल।