अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज दौलत जादरान ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर वॉर्म अप में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट-ट्रिक लेते हुए तहलका मचा दिया है। जादरान के इस जोरदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 25 रन से हरा दिया। वर्षा प्रभावित मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन बनाए।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम से जीत के लिए 35 ओवर में 140 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन विंडीज टीम 26.4 ओवरों में 110 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए हैट-ट्रिक लेने वाले दौलत जादरान ने 7 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए कैरेबियाई बैटिंग की कमर तोड़ दी।
जीत के लिए मिले 140 रन के जवाब में जादरान ने पारी के 20वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर शिमरन हेटमेयर (1) , रोवमैन पावेल (0) और कार्लोस ब्रेथवेट (0) को आउट करते हुए अपनी हैट-ट्रिक पूरी कर ली। जादरान ने ये कमाल अपने पांचवें ओवर में किया। हैट-ट्रिक लेने से पहले जादरान शाई होप (1) का विकेट भी झटक चुके थे। वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 36 रन इविन लुइस और 34 रन मार्लोन सैमुअल्स ने बनाए। स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन बना सके।
इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए महज 53 रन के स्कोर पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन निचले क्रम में सैमुल्ला शेनवारी (42) और गुलबदीन नैब (48) की पारियों की बदौलत अफगानिस्तान की टीम 35 ओवरों में 9 विकेट पर 163 रन बनाने में कामयाब रही।
वहीं अन्य मैचों में नीदरलैंड्स ने हॉन्गकॉन्ग को 8 विकेट से, स्कॉटलैंड ने पीएनजी को 7 विकेट से, नेपाल ने यूएई को 5 विकेट से हराया।