Highlightsघटनाओं के मद्देनजर मैच अधिकारियों से अधिक जवाबदेही की मांग की है। आस्ट्रेलिया ने लखनऊ में यह मैच पांच विकेट से जीता। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने पगबाधा आउट किया था।
David Warner ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 में कई फैसले पर टीम और खिलाड़ी कर चुके हैं। ताजा शिकार ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हुए हैं। वॉर्नर लखनऊ के एकाना स्टेडियम से बेहद गुस्से में अपना बल्ला पिच पर पटकते हुए बाहर गए।
अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने कुछ घटनाओं के मद्देनजर मैच अधिकारियों से अधिक जवाबदेही की मांग की है। इस टूर्नामेंट में अब तक जो फैसले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गए हैं। वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में डीआरएस का फैसला अपने खिलाफ जाने से नाराज और दुखी हैं और उन्होंने व्यवस्था में अधिक जवाबदेही की मांग की है।
आस्ट्रेलिया ने लखनऊ में यह मैच पांच विकेट से जीता। वॉर्नर को श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने पगबाधा आउट किया था। वॉर्नर ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा ,‘मैंने कभी नहीं देखा कि हॉक आई ने बताया हो कि तकनीक कैसे काम करती है। यह सिर्फ टीवी के लिये है।’ उन्होंने कहा ,‘उन्हें हमें बताना चाहिये कि यह कैसे काम करती है।
इसके बाद हम तय करेंगे कि उन्हें रेफर करना है या नहीं। मैंने मैदानी अंपायर से पूछा कि मुझे आउट क्यों दिया गया। उन्होंने कहा कि गेंद पीछे की ओर स्विंग होकर स्टम्प पर लग रही थी। मुझे ऐसा नहीं लगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि यहां बॉल ट्रैकिंग फैसलों में आस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक समय लग रहा है। उन्होंने कहा ,‘यहां इतना समय लग रहा है कि बल्लेबाज इंतजार करते हुए चिढ़ जाये।’