CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी पंजाब किंग्स, खेल की आखिरी गेंद में 4 विकेट से जीती

चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा दिए गए 201 रनों के लक्ष्य को खेल के आखिरी की आखिरी गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: April 30, 2023 19:57 IST

Open in App
ठळक मुद्देइस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ने पंजाब को जीत के लिए 201 रनों के लक्ष्य दिया थाजिसे पंजाब किंग्स ने खेल की आखिरी गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लियासिकंदर रजा ने अंतिम गेंद में 3 रन बनाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई

CSK vs PBKS IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से मात दी। सिकंदर रजा ने पंजाब की तरफ से फिनिशिंग का रोल अदा किया। इस रोमांचक मुकाबले में खेल की आखिरी गेंद में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी, जिस पर सिकंदर रजा ने दौड़कर तीन रन पूरे किए। रजा ने 7 गेंदों में 13 रनों की जिताऊ पारी खेली।

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ने पंजाब को जीत के लिए 201 रनों के लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब किंग्स ने खेल के आखिरी की आखिरी गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने बल्ले से 40 रनों (24 गेंद) का योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान शिखर धवन ने 15 गेंद पर 28 और सैम करन ने 20 बॉल पर 29 रन बनाए। 

सीएसके के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपने 4 ओवर में 49 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लेने में सफल रहे। उनके अलावा जडेजा ने 4 ओवर में 32 रन खर्च किए और 2 विकेट लिए। मतीशा पथिराना के खाते में एक विकेट आया। सीएसके की तरफ से आखिरी ओवर पथिराना ने डाला था, जिन्हें टीम को जीत दिलाने के लिए 9 रन बचाने थे, लेकिन वह ऐसा कर पाने में नाकाम रहे। 

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कॉनवे ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी 52 गेंद की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ 37 रन और शिवम दुबे ने 28 रन रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान धोनी 4 गेदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से अर्शदीप, दीपक चाहर, सैम करन और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट मिला। 

टॅग्स :आईपीएल 2023चेन्नई सुपर किंग्सपंजाब किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या