सीएसके VS केकेआर: चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की पांचवीं जीत

IPL 2019, CSK VS KKR Match Live Streaming: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: April 9, 2019 23:53 IST

Open in App

शानदार गेंदबाजी के बाद संभली बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 23वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं कोलकाता की यह छह मैचों में दूसरी हार है और वह प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोलकाता की टीम आंद्रे रसेल (नाबाद 50) की जुझारू पारी के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 108 रन ही बना पाई। कोलकाता से मिले 109 रनों के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 17.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुग्गेलैन, दीपक चाहर, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर।

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्नले और प्रसिद्ध कृष्णा।

टॅग्स :आईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाईट राइडर्सएमएस धोनीदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या