Ambati Rayudu: अंबाती रायडू के संन्यास वाले ट्वीट पर सीएसके के सीईओ ने दी सफाई, कहा- वे.......

सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक बयान में कहा- 'नहीं, ऐसा नहीं है। वे रियाटर नहीं हो रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि रायडू अपने प्रदर्शन से नाखुश हों। इसलिए मनोवैज्ञनिक दवाब में ऐसा हो गया हो। वह हमारे साथ रहेंगे। अगले साल भी वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे।'

By रुस्तम राणा | Published: May 14, 2022 6:29 PM

Open in App
ठळक मुद्देअंबाती ने ट्वीट में लिखा था- यह उनका आखिरी आईपीएल होगा सीएसके के सीईओ ने कहा- वे अगले साल भी सीएसके से जुड़े रहेंगे

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी अंबाती रायडू ने शनिवार को एक ऐसा ट्वीट कर उसे डिलीट कर दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ को इस पर सफाई देनी पड़ गई।

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज का ट्वीट दोपहर 12:46 बजे आया लेकिन लगभग एक घंटे बाद हटा दिया गया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। 13 साल में मैंने इसे खेलते हुए दो महान टीमों के साथ बेहतरीन समय बिताया है। अद्भुत यात्रा के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को ईमानदारी से धन्यवाद देना पसंद करूंगा।' 

उनके इस ट्वीट पर इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक बयान में कहा- 'नहीं, ऐसा नहीं है। वे रियाटर नहीं हो रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि रायडू अपने प्रदर्शन से नाखुश हों। इसलिए मनोवैज्ञनिक दवाब में ऐसा हो गया हो। वह हमारे साथ रहेंगे। अगले साल भी वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे।'

रायुडू को आईपीएल 2022 की नीलामी में सीएसके के 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन इस सीजन में निरंतरता नहीं पा सके हैं। टीम का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ (313 रन) और शिवम दुबे (289 रन) के बाद रायडू इस सीजन में सीएसके के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

सीएसके अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हारने के बाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। अब तक 12 मैचों में सीएसके ने केवल चार जीते हैं और 10 टीमों की लीग में नौवें स्थान पर है।

रायडू ने अभी तक 187 आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें इस बल्लेबाज ने 29 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 4187 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2018 में चेन्नई के लिए उन्होंने 602 रन बनाए थे। यह उनका सबसे बेहतरीन सीजन था।

टॅग्स :अंबाती रायुडूआईपीएल 2022
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या