सीएसए ने भारत ए के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिये टीम घोषित की

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:32 IST

Open in App

जोहानिसबर्ग, 11 नवंबर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने ब्लोमफोंटेन में भारत ए के खिलाफ आगामी चार दिवसीय तीन मैचों की श्रृंखला के लिये गुरूवार को 14 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीका ए टीम की घोषणा की।

घरेलू टीम की अगुआई 32 साल के सलामी बल्लेबाज पीटर मलान करेंगे।

यह श्रृंखला खिलाड़ियों के लिये भारत के आगामी दौरे से पहले सीनियर टीम में जगह बनाने का मौका मुहैया करायेगी। इस श्रृंखला का आयोजन 23 नवंबर से नौ दिसंबर तक मैंगांग ओवल में होगा।

सीएसए के चयनकर्ताओं के समन्वयक विक्टर एमपिटसांग ने भारतीय टीम के दौरे से पहले इस श्रृंखला की महत्ता पर जोर दिया।

मंगलवार को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने भी दौरे के लिये भारत ए टीम की घोषणा की थी जिसमें गुजरात के प्रियांक पंचाल को टीम का कप्तान चुना गया था जिसमें पृथ्वी साव, नवदीप सैनी और कश्मीरी तेज गेंदबाज उमरान मलिक शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या