Aus Vs Pak Score: ऑस्ट्रेलिया की लगातार दो हार के बाद दो जीत, पाकिस्तान को 62 रन से हराया, जानिए पल-पल का अपडेट

Aus Vs Pak Score:ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज की और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।

By संदीप दाहिमा | Updated: October 20, 2023 22:20 IST2023-10-20T12:26:03+5:302023-10-20T22:20:37+5:30

Cricket Score Australia vs Pakistan World Cup 2023 Today Aus Vs Pak M Chinnaswamy stadium Bengaluru pat cummins babar azam | Aus Vs Pak Score: ऑस्ट्रेलिया की लगातार दो हार के बाद दो जीत, पाकिस्तान को 62 रन से हराया, जानिए पल-पल का अपडेट

Aus Vs Pak Score: ऑस्ट्रेलिया की लगातार दो हार के बाद दो जीत, पाकिस्तान को 62 रन से हराया, जानिए पल-पल का अपडेट

Highlightsऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से मैच जीता। डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने शतक बनाया।पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम चल नहीं सके।

Australia vs Pakistan Live Cricket score World cup 2023:ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप मैच में शुक्रवार को यहां पाकिस्तान को 62 रन से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 367 रन बनाने के बाद पाकिस्तान की पारी को 45.3 ओवर में 305 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 70 जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 64 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने चार विकेट लिये।

20 Oct, 23 : 10:19 PM

स्कोर बोर्ड

पाकिस्तान पारी:

अब्दुल्लाह शफीक का मैक्सवेल बो स्टोइनिस 64

इमाम उल हक का स्टार्क बो स्टोइनिस 70

बाबर आजम का कमिंस बो जम्पा 18

मोहम्मद रिजवान पगबाधा जम्पा 46

सउद शकील का स्टोइनिस बो कमिंस 30

इफ्तिखार अहमद पगबाधा जम्पा 26

मोहम्मद नवाज स्टं. इंग्लिस बो जम्पा 14

उस्मान मीर का स्टार्क बो हेजलवुड 00

शाहीन शाह अफरीदी का लाबुशेन बो कमिंस 10

हसन अली का इंग्लिस बो स्टार्क 08

हारिस राऊफ नाबाद 00

अतिरिक्त: (बाई: 01, लेग बाई:07 , वाइड: 11) 19

कुल योग: (45.3 ओवर में सभी आउट) 305 रन

विकेट पतन:  1-134, 2-154, 3-175, 4-, 5-269, 6-274 , 7-277, 8-287, 9-301

गेंदबाजी: स्टार्क 8-0-65-1

हेजलवुड 10-1-37-1

कमिंस 7.3-0-62-2

जम्पा 10-0-53-4

मैक्सवेल 5-0-40-0

स्टोइनिस 5-0-40-2

20 Oct, 23 : 10:13 PM

पाकिस्तान ने अपने आखिरी छह विकेट सिर्फ 36 रन पर खो दिए हैं। उन्हें 12 ओवरों में 103 रनों की आवश्यकता थी और इफ्तिखार और रिजवान मजबूत स्थिति में थे। लेकिन ज़म्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जिताऊ स्पैल से सब कुछ पलट दिया। उन्होंने लगातार ओवरों में इफ्तिखार और रिजवान दोनों को एलबीडब्ल्यू आउट किया, इससे पहले नवाज को स्टंप आउट करके डील पक्की की।

20 Oct, 23 : 10:12 PM

AUS v PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/australia-beats-pakistan-by-62-runs-babars-teams-second-consecutive-defeat-icc-cricket-wc-2023-b659/

20 Oct, 23 : 10:12 PM

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप मैच में शुक्रवार को यहां पाकिस्तान को 62 रन से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 367 रन बनाने के बाद पाकिस्तान की पारी को 45.3 ओवर में 305 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 70 जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 64 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने चार विकेट लिये।

20 Oct, 23 : 10:11 PM

20 Oct, 23 : 10:08 PM

 

ऑस्ट्रेलिया 62 रन से जीता

20 Oct, 23 : 10:08 PM

शाहीन अफरीदी कॉट लाबुशेन बोल्ड कमिंस 10

20 Oct, 23 : 10:07 PM

मिचेल स्टार्क 8 ओवर में 65 रन दे चुके हैं...

20 Oct, 23 : 10:06 PM

मिचेल स्टार्क और पेंट कमिंस काफी महंगे साबित हुए...

20 Oct, 23 : 10:05 PM

जोश हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट झटके। 650 रन के बनने के बाद कमाल किया...

20 Oct, 23 : 10:00 PM

जम्पा के 4 विकेट शाहीन के 5 विकेट से ज्यादा कीमती हैं...

20 Oct, 23 : 09:58 PM

वनडे में मोहम्मद रिज़वान बनाम एडम ज़म्पा

रन: 64

गेंद: 80

out: 4

औसत: 16

एसआर: 80

4s/6s: 2/0

20 Oct, 23 : 09:57 PM

स्पिनरों के बीच सबसे तेज 150 वनडे विकेट (लिए गए मैचों के अनुसार)...

78 - सकलैन मुश्ताक

80 - राशिद खान

84 - अजंता मेंडिस

88-कुलदीप यादव

89-इमरान ताहिर

89 - एडम ज़म्पा

20 Oct, 23 : 09:56 PM

20 Oct, 23 : 09:55 PM

एडम जंपा ने किया कमाल, 10 ओवर में 53 रन देकर झटके 4 विकेट...

20 Oct, 23 : 09:53 PM

 

मोहम्मद रिज़वान एलबीडब्ल्यू बोल्ड ज़म्पा- 46 रन और गेंद 40, 5 चौके

20 Oct, 23 : 09:52 PM

उसामा मीर कैच स्टार्क बोल्ड हेज़लवुड...

20 Oct, 23 : 09:35 PM

इफ्तिखार अहमद एलबीडब्ल्यू बोल्ड ज़म्पा 26 रन और 20 गेंद, 3 छक्का...

20 Oct, 23 : 09:34 PM

मोहम्मद रिजवान खेल रहे हैं...

20 Oct, 23 : 09:34 PM

पाक टीम के पास 5 विकेट है...

20 Oct, 23 : 09:14 PM

कप्तान कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी और एक रन देकर एक विकेट निकाले...

20 Oct, 23 : 09:12 PM

94 गेंद में 136 रन की जरूरत...

20 Oct, 23 : 09:11 PM

कप्तान कमिंस ने शकील को आउट कर पाक को बड़ा झटका दिया है...

20 Oct, 23 : 08:25 PM

विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी...

194 - सईद अनवर, वजाहतुल्लाह वस्ती बनाम न्यूजीलैंड, मैनचेस्टर, 1999

159 - माजिद खान, सादिक मोहम्मद बनाम एसएल, नॉटिंघम, 1975

134 - अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2023

120 - अहमद शहजाद, सरफराज अहमद बनाम आईआरई, एडिलेड, 2015

113* - कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2011

99 - माजिद खान, सादिक मोहम्मद बनाम ऑस्ट्रेलिया, नॉटिंघम, 1979

20 Oct, 23 : 08:24 PM

इमाम-उल-हक के ऑस्ट्रेलिया बनाम आखिरी छह वनडे स्कोर...

70(71)

89*(100)

106(97)

103(96)

53(75)

46(72)

20 Oct, 23 : 08:24 PM

जडेजा की शानदार गेंदबाजी से भारत बना रहा बीच के ओवरों में दबाव

रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के अनुकूल पिचों पर भी अपनी सटीक गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ने में सफल रहते है लेकिन जब थोड़ी भी मदद हो तो वह टीम के सबसे घातक हथियार में से एक बन जाते है। अपनी कुशल गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण से यह हरफनमौला उपयोगिता के मामले में निसंदेह भारत का ‘सबसे मूल्यवान खिलाड़ी’ रहा है।

वह मौजूदा विश्व कप में बीच के ओवरों में टीम के तुरुप का इक्का बन गए हैं।   मौजूदा विश्व कप में जडेजा ऐसे खिलाड़ी बन गये है जिनके बिना इस भारतीय टीम की कल्पना करना मुश्किल है। जडेजा ने मौजूदा विश्व कप में चार मैचों में सात विकेट लिये है लेकिन इस दौरान वह अपनी धारदार गेंदबाजी से रनों पर अंकुश लगा कर बल्लेबाजी टीम पर दबाव बनाने में सफल रहे है।

यह उनकी सटीकता ही है जिसने कुलदीप यादव को दूसरे छोर से अधिक आक्रमण करने का मौका दिया है। जडेजा ने अब तक चार मैचों में 37.5 ओवर में 131 डॉट गेंदें (21.5 ओवर) फेंकी हैं। डॉट बॉल प्रतिशत आश्चर्यजनक रूप से 58.22 है। इन चार मैचों में उनके खिलाफ सिर्फ 11 बाउंड्री (नौ चौके और दो छक्के) लगे हैं।

जडेजा से जब पूछा गया कि आप इस विश्व कप में क्या अलग कर रहे है तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘ अगर आपको अपनी रणनीति बताउंगा। आप अंग्रेजी में छाप देंगे और लोग इसके बारे में जान जायेंगे।’’

भारत के बाएं हाथ के पूर्व  स्पिनर मुरली कार्तिक ने जडेजा की गेंदबाजी में आयी बदलाव के बारे में कहा, ‘‘जडेजा विश्व कप के दौरान अपनी गेंदबाजी में अच्छा मिश्रण कर रहे हैं। आप पहले के उनके एक्शन को देखें, तो यह राउंड आर्म हुआ करता था, इस वजह से वह बहुत सारे अंडर-कटर फेंकते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जडेजा अब ‘राउंड आर्म’ गेंदबाजी करने से बच रहे है और गेंद को दोनों ओर घुमाने पर ध्यान दे रहे है। उनकी गेंद सिम पर गिर कर अधिक उछाल प्राप्त कर रही है और इससे बल्लेबाज गच्चा खा रहे हैं।’’

20 Oct, 23 : 08:16 PM

20 Oct, 23 : 08:15 PM

20 Oct, 23 : 08:08 PM

CWC 2023 AUS VS PAK: 'ससुर' और 'दामाद' इस क्लब में शामिल...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/cwc-2023-aus-vs-pak-pakistan-bowlers-with-most-world-cup-five-fors-2-shahid-afridi-2-shaheen-afridi-b507/

20 Oct, 23 : 07:56 PM

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे पारी में सर्वाधिक छक्के

19 बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023

19 बनाम भारत, बेंगलुरु, 2019

16 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2007

16 बनाम BAN, मीरपुर, 2011

20 Oct, 23 : 07:56 PM

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

178 - डेविड वार्नर बनाम एएफजी, पर्थ, 2015

166 - डेविड वार्नर बनाम BAN, नॉटिंघम, 2019

163 - डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023

158 - मैथ्यू हेडन बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2007

153 - एरोन फिंच बनाम एसएल, द ओवल, 2019

20 Oct, 23 : 07:55 PM

ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछला विश्व कप रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट के नाम था, जिन्होंने क्रमशः 2003 और 2007 संस्करण के फाइनल में आठ-आठ छक्के लगाए थे।

20 Oct, 23 : 07:55 PM

विश्व कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के

17 - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) बनाम एएफजी, मैनचेस्टर, 2019

16 - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) बनाम ZIM, कैनबरा, 2015

11 - मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015

9 - डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका) बनाम ZIM, हैमिल्टन, 2015

9 - डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम PAK, बेंगलुरु, 2023

9 - मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) बनाम PAK, बेंगलुरु, 2023

20 Oct, 23 : 07:55 PM

विश्व कप टीम की एक पारी में सर्वाधिक छक्के

25 - इंग्लैंड बनाम एएफजी, मैनचेस्टर, 2019

19 - WI बनाम ZIM, कैनबरा, 2015

19 - ऑस्ट्रेलिया बनाम PAK, बेंगलुरु, 2023

18 - एसए बनाम एनईडी, बैसेटेरे, 2007

18 - भारत बनाम बीईआर, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007

20 Oct, 23 : 07:54 PM

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम का सर्वोच्च स्कोर भी है, जिसने इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद में श्रीलंका के 344/9 (हार के कारण) को पीछे छोड़ दिया।

20 Oct, 23 : 07:52 PM

1/82 (9 ओवर)- उसामा मीर बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2023

2/70 (10 ओवर) - शाहीन अफरीदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, टॉनटन, 2019

2/63 (10 ओवर) - शादाब खान बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2019

1/63 (12 ओवर) - सरफराज नवाज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स, 1975

20 Oct, 23 : 07:44 PM

विश्व कप में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज...

2 - शाहिद अफरीदी

2 - शाहीन अफरीदी

20 Oct, 23 : 07:36 PM

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया और 15 ओवर में 94 रन बना लिए..

20 Oct, 23 : 07:24 PM

20 Oct, 23 : 07:24 PM

20 Oct, 23 : 07:12 PM

20 Oct, 23 : 07:11 PM

20 Oct, 23 : 07:10 PM

Aus vs Pak: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 367 रनों का विशाल स्कोर...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/aus-vs-pak-australia-made-a-huge-score-of-367-runs-warner-scored-163-runs-and-marsh-scored-121-see-b427/

20 Oct, 23 : 07:10 PM

20 Oct, 23 : 07:09 PM

वॉर्नर और मार्श के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 368 रन का लक्ष्य

सालमी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (163) और मिशेल मार्श (121) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 203 गेंद में 259 रन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप मैच में शुक्रवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 367 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

वॉर्नर ने 124 गेंद की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी शतकीय पारी खेली।  मार्श ने अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और नौ छक्के जड़े। यह विश्व कप इतिहास में केवल चौथा मौका है जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक बनाए।

वॉर्नर के एकदिवसीय करियर का यह 21वां शतक है। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 400 के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन शाहीन शाह अफरीदी (10 ओवर में 54 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में आखिरी 10 ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को 370 रन के अंदर रोक दिया।

वॉर्नर ने इस दौरान 10 और 105  रन पर मिले दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए विश्व कप का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं मार्श ने भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सपाट पिच और छोटी बाउंड्री का फायदा उठाते हुए आसानी से बड़े शॉट खेले। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी शुरुआती ओवर में खराब गेंदबाजी की जिस पर रन बनाने में वॉर्नर और मार्श को कोई परेशानी नहीं हुई।

20 Oct, 23 : 07:08 PM

20 Oct, 23 : 07:07 PM

20 Oct, 23 : 07:01 PM

20 Oct, 23 : 06:32 PM

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को यहां खेला गया वनडे विश्व कप मैच का स्कोर इस प्रकारः

ऑस्ट्रेलिया पारी:

डेविड वॉर्नर का स्थानापन्न (शादाब) बो राऊफ 163

मिशेल मार्श का उस्मान बो शाहीन 121

ग्लेन मैक्सवेल का बाबर बो शाहीन 00

स्टीव स्मिथ का एवं बो उस्मान 07

मार्कस स्टोइनिस पगबाधा शाहीन 21

जोश इंगलिस का रिजवान बो राऊफ 13

मार्नस लाबुशेन का स्थानापन्न (शादाब) बो राऊफ 08

पैट कमिंस नाबाद 06

मिशेल स्टार्क का शकील बो शाहीन 02

जोश हेजलवुड का रिजवान बो शाहीन 00

एडम जम्पा नाबाद 01

अतिरिक्त: (बाई: 01 लेग बाई: 10 , वाइड : 14) 25

कुल योग: (50 ओवर में नौ विकेट पर) 367 रन

विकेट पतन: 1-259, 2-259, 3-284, 4-325, 5-339, 6-354, 7-360, 8- 363, 9-363

गेंदबाजी:

शाहीन 10-1-54-5

हसन 8-0-57-0

इफ्तिखार 8-0-37-0

राऊफ 8-0-83-3

उस्मान 9-0-82-1

नवाज 7-0-43-0 

20 Oct, 23 : 06:31 PM

पाकिस्तान को जीत के लिए मिला 368 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप मैच में शुक्रवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 367 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 163 और शॉन मार्श ने 121 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी 10 ओवर में 54 रन पर पांच विकेट लिये।

20 Oct, 23 : 06:06 PM

20 Oct, 23 : 06:03 PM

Australia vs Pakistan ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/australia-vs-pakistan-icc-world-cup-2023-david-warner-and-mitchell-marsh-recorded-highest-opening-b507/

20 Oct, 23 : 05:56 PM

20 Oct, 23 : 05:55 PM

AUS vs PAK: पाकिस्तान को मिला 368 का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 367 रन बनाए। डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने शतक जड़े। वार्नर 163 और मार्श 121 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए शाहीन आफरीदी ने 5 और हारिस रऊफ 3 ने विकेट लिए।


#AUSvPAK #CWC23 #AusVsPakLiveScore #icccricketwc2023 

20 Oct, 23 : 05:48 PM

वॉर्नर और मार्श के शतकों के साथ रिकॉर्ड की झड़ी

* वॉर्नर का विश्व कप में यह पांचवां शतक है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग की बराबरी की। *

मार्श अपने जन्मदिन पर वनडे शतक जमाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए और आस्ट्रेलिया के वह पहले खिलाड़ी हैं।

विश्व कप में ऐसा करने वाले वह रोस टेलर के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं।

* विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा पांच दोहरी शतकीय साझेदारी के भारत के रिकॉर्ड की आस्ट्रेलिया ने बराबरी कर ली। 

20 Oct, 23 : 05:47 PM

वॉर्नर और मार्श के शतकों के साथ रिकॉर्ड की झड़ी

आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श विश्व कप के मैच में शतक जमाने वाली चौथी सलामी जोड़ी बन गए। दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय साझेदारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े

*यह चौथी बार है जब विश्व कप में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जमाये हो और आस्ट्रेलिया के लिये यह पहली बार है।

* वॉर्नर और मार्श के बीच 259 रन की साझेदारी टूर्नामेंट के इतिहास में पहले विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी और आस्ट्रेलिया के लिये पहली सबसे बड़ी साझेदारी है।

* यह वॉर्नर का पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक है और एक टीम के खिलाफ इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक के विराट कोहली (वेस्टइंडीज के खिलाफ चार) के रिकॉर्ड की उन्होंने बराबरी की।

20 Oct, 23 : 05:40 PM

20 Oct, 23 : 05:37 PM

20 Oct, 23 : 05:02 PM

20 Oct, 23 : 05:01 PM

AUS vs PAK: वार्नर के 150 रन पूरे

डेविड वार्नर के 150 रन पूरे हो गए हैं। वार्नर की यह पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी सेंचुरी है। ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ है।


#AUSvPAK #CWC23 #AusVsPakLiveScore #icccricketwc2023 

20 Oct, 23 : 04:55 PM

20 Oct, 23 : 04:51 PM

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप---

284 - डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, 2017

269 ​​- डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 2022

259 - डेविड वार्नर और मिशेल मार्श बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023

258* - डेविड वार्नर और आरोन फिंच बनाम भारत, मुंबई, 2020

246 - एरोन फिंच और शॉन मार्श बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2013।

20 Oct, 23 : 04:48 PM

Aus Vs Pak Score: जन्मदिन पर विश्व कप में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/aus-vs-pak-score-mitchell-marsh-121-108-4s-10-6s-9-marsh-second-player-to-register-world-cup-hundred-b507/

20 Oct, 23 : 04:47 PM

विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)-

372 - क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज) बनाम ZIM, कैनबरा, 2015

318 - सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (भारत) बनाम श्रीलंका, टॉनटन, 1999

282 - तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा (श्रीलंका) बनाम ज़िम, पल्लेकेले, 2011

273* - डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023

260 - डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ (एयूएस) बनाम एएफजी, पर्थ, 2015

259 - मिशेल मार्श और डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम PAK, बेंगलुरु, 2023।

20 Oct, 23 : 04:36 PM

20 Oct, 23 : 04:33 PM

Aus Vs Pak Score: पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर का लगातार चौथा वनडे शतक...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/aus-vs-pak-score-david-warner-fourth-successive-odi-hundred-against-pakistan-hundred-for-birthday-b507/

20 Oct, 23 : 04:31 PM

20 Oct, 23 : 04:20 PM

विश्व कप में सर्वाधिक शतक

7 - रोहित शर्मा

6 - सचिन तेंदुलकर

5 - रिकी पोंटिंग

5- कुमार संगकारा

5 - डेविड वार्नर

20 Oct, 23 : 04:18 PM

20 Oct, 23 : 04:18 PM

20 Oct, 23 : 04:12 PM

20 Oct, 23 : 04:11 PM

20 Oct, 23 : 04:11 PM

AUS vs PAK: वार्नर और मार्श ने जड़े शतक

डेविड वार्नर और उनके सलामी जोड़ीदार मिचेल मार्श, दोनों खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ है।


#AUSvPAK #CWC23 #AusVsPakLiveScore #icccricketwc2023

20 Oct, 23 : 03:34 PM

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे

डेविड वार्नर और बाद मिचेल मार्श ने 150 रन की साझेदारी कर ली है। दोनों खिलाड़ी विस्फोटक तरीके से टीम को एक बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे हैं। अभी तक केवल 22 ओवर का खेल हुआ है और स्कोर 160 रन हो गया है।

#AUSvPAK #CWC23 #AusVsPakLiveScore #icccricketwc2023 

20 Oct, 23 : 03:32 PM

20 Oct, 23 : 03:11 PM

20 Oct, 23 : 03:10 PM

AUS vs PAK: मार्श का अर्धशतक

डेविड वार्नर के बाद मिचेल मार्श ने भी पचासा जड़ दिया है। मार्श 43 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में खेल रहे हैं। दोनों ने खास तौर पर हारिस रऊफ की जोरदार पिटाई की।

#AUSvPAK #CWC23 #AusVsPakLiveScore #icccricketwc2023 

20 Oct, 23 : 03:01 PM

20 Oct, 23 : 03:01 PM

AUS vs PAK: वार्नर का अर्धशतक

शाहीन आफरीदी की गेंद पर ओसामा मीर ने डेविड वार्र का कैच गिरा दिया था। वार्नर ने इसका भरपूर फायदा उठाया और अर्धशतक लगाया। 

#AUSvPAK #CWC23 #AusVsPakLiveScore #icccricketwc2023 
 

20 Oct, 23 : 02:54 PM

ENG vs SA ODI CWC 2023: नीदरलैंड-अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड को कूटा...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/eng-vs-sa-odi-head-to-head-stats-record-ahead-of-icc-world-cup-2023-match-20-in-wankhede-stadium-b507/

20 Oct, 23 : 02:48 PM

20 Oct, 23 : 02:31 PM

20 Oct, 23 : 02:22 PM

AUS vs PAK: ओसामा मीर ने टपकाया वार्नर का कैच

शाहीन आफरीदी की गेंद पर ओसामा मीर ने डेविड वार्र का कैच गिरा दिया। मिस हिट होने के बाद गेंद काफी ऊंची गई थी लेकिन मीर ने एक आसान सा कैच गिरा दिया।

#AUSvPAK #CWC23 #AusVsPakLiveScore #icccricketwc2023 

20 Oct, 23 : 02:14 PM

20 Oct, 23 : 02:13 PM

NED vs SL CWC 2023: 1996 विश्व चैंपियन को खाता खोलना बाकी!...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/ned-vs-sl-cwc-2023-odi-head-to-head-stats-record-ahead-of-icc-world-cup-2023-match-19-in-ekana-b507/

20 Oct, 23 : 02:11 PM

AUS vs PAK: पहली ही गेंद पर पाकिस्तान ने रिव्यू गंवाया

शाहीन आफरीदी की पहली ही गेंद पर वार्र के खिलाप जोरदार अपील हुई। अंपायर के नॉट आउट के फैसले को बाबर आजम ने चुनौती दी। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर पैड से लगी थी। इस तरह पहली ही गेंद पर पाकिस्तान ने रिव्यू गंवाया।

#AUSvPAK #CWC23 #AusVsPakLiveScore #icccricketwc2023

20 Oct, 23 : 01:55 PM

Hardik Pandya CWC 2023: भारतीय टीम को बड़ा झटका...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/cwc-2023-hardik-pandya-to-miss-nz-clash-due-to-ankle-injury-left-ankle-match-against-bangladesh-in-b507/

20 Oct, 23 : 01:45 PM

 

#AUSvPAK #CWC23 #AusVsPakLiveScore #icccricketwc2023

20 Oct, 23 : 01:36 PM

20 Oct, 23 : 01:36 PM

20 Oct, 23 : 12:33 PM

स्टीव स्मिथ vs बाबर आजम

#AusvsPak #livescore #AustraliavsPakistan

20 Oct, 23 : 12:31 PM

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान लाइव ब्लॉग

#AusvsPak #livescore #AustraliavsPakistan

20 Oct, 23 : 12:29 PM

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान लाइव

#AusvsPak #livescore #AustraliavsPakistan

20 Oct, 23 : 12:29 PM

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान लाइव

#AusvsPak #livescore #AustraliavsPakistan

Open in app