Highlightsबाबर आजम ने आजम खान को कहा, गैंडावायरल वीडियो पर फैंस दे रहे हैं प्रतिक्रिया टी-20 विश्व कप में 6 जून को पहला मुकाबला खेलेगी पाकिस्तान
Babar Azam On Azam Khan: सोशल मीडिया पर इन दिनों अपने वजन को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान ट्रोल हो रहे हैं। टी-20 विश्व कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जुड़े आजम खान को लेकर पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी भी सवाल खड़े करते रहे हैं। अब नया विवाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने खड़ा कर दिया है। उन्होंने आजम खान को मैदान में बाकी अन्य खिलाड़ियों के सामने गैंडा बताया है। बाबर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पहले आप यह वीडियो देखिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाबर आजम अपने साथी खिलाड़ी आजम खान को गैंडा कह रहे हैं या नहीं, इसकी पुष्टि करना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, बाबर के इस वीडियो पर फैंस की लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं और लोग लगातार कमेंट में कह रहे हैं बाबर को किसी खिलाड़ी के लिए ऐसा नहीं कहना चाहिए।
कुछ बाबर के समर्थन में भी आए
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में जब बाबर ट्रोल होने लगे तो उनके समर्थन में उनके फैंस भी आए। फैंस का कहना है कि बाबर ने आजम को गैंडा नहीं कहा है। बल्कि, पंजाबी में कहा तेरा कैंदा सीधा होया। इसका अर्थ होता है कि तेरा कैसे सीधे नहीं हुआ। चूंकि, वीडियो में आवाज साफ नहीं है, इसलिए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाबर ने आजम को गैंडा कहा।
आजम का वजन बना सरदर्द
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में सबसे वजनदार खिलाड़ी आजम खान हैं। टी-20 में उनके चयन को लेकर कई सवाल उठाए गए। आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली टी-20 सीरीज में कई गलतियां की। बल्लेबाजी में फ्लॉप आजम विकेट कीपिंग में भी कई कैच छोड़ते हुए नजर आए।
यहां बताते चले कि पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 जून को अमेरिका के साथ और दूसरा मुकाबला 9 जून को भारत के साथ होगा।