पहले हुई संजय मांजरेकर की BCCI कमेंट्री पैनल से छुट्टी, अब फैसले पर उठे सवाल

भारत के कुशल कमेंटेटरों में से एक मांजरेकर हाल के दिनों में अपनी कुछ टिप्पणियों के कारण विवादों में भी रहे लेकिन उनके ‘वर्ल्ड फीड’ कमेंट्री टीम में नहीं होने से कई हैरान रह गये।

By भाषा | Updated: March 14, 2020 18:23 IST2020-03-14T18:23:13+5:302020-03-14T18:23:13+5:30

Cricket Commentator Sanjay Manjrekar removed from BCCI commentary panel | पहले हुई संजय मांजरेकर की BCCI कमेंट्री पैनल से छुट्टी, अब फैसले पर उठे सवाल

पहले हुई संजय मांजरेकर की BCCI कमेंट्री पैनल से छुट्टी, अब फैसले पर उठे सवाल

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान बीसीसीआई कमेंट्री पैनल से अनुपस्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।

भारत के कुशल कमेंटेटर्स में से एक मांजरेकर हाल के दिनों में अपनी कुछ टिप्पणियों के कारण विवादों में भी रहे लेकिन उनके ‘वर्ल्ड फीड’ कमेंट्री टीम में नहीं होने से कई हैरान रह गये।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हां, वह इस श्रृंखला के लिये पैनल का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगली श्रृंखला के लिये वह पैनल में नहीं होंगे। मैं नहीं जानता कि असल में बात क्या थी।’’

असल में कमेंटेटर दो तरह के होते हैं। इनमें से एक बीसीसीआई से जुड़े होते हैं जिन्हें ‘वर्ल्ड फीड’ टीम कहा जाता है जबकि दूसरे मेजबान प्रसारक (इस मामले में स्टार) के कमेंटेटर होते हैं।

Open in app