CPL 2020: सेंट लूसिया ने दर्ज की दूसरी जीत, गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव कर रचा इतिहास

CPL 2020: सेंट लूसिया ने सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियॉट्स को हराकर दर्ज की दूसरी जीत, गयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका टालावाज को 14 रन से हराकर किया सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 23, 2020 10:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देसेंट लूसिया ने सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रयॉट्स को हराकर सीपीएल 2020 में दर्ज की अपनी दूसरी जीतगयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका टालावाज को 14 रन से हराकर किया सीपीएल के सबसे छोटे स्कोर का बचाव

मोहम्मद नबी के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से सेंट लूसिया जॉक्स ने सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियॉट्स को 10 रन से हराते हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। नबी ने 35 रन की तेज पारी खेली और एक विकेट लेते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। सेंट लूसिया इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।

टॉस जीतने के बाद पैट्रियॉट्स के कप्तान रयाद एमरित ने पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन उनके गेंदबाद कभी लय में नहीं नजर आए। शेल्डन कॉटरेल और सोहेल तनवीर ने आसान बाउंड्रीज देते हुए मैच की शुरुआत की। आंद्रे फ्लेचर (46) और रहकीम कॉर्नवॉल (16) ने सेंट लूसिया के लिए पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। 

सेंट लूसिया ने खड़ा किया 172 का स्कोर, 10 रन से जीता

कॉर्नवॉल के रूप में जब पहला विकेट गिरा तो काफी देर हो चुकी थी और जॉक्स को बड़ा स्कोर बनाना था। अगले कुछ बल्लेबाजों ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, मार्क डेयाल और नजीबुल्लाह जादरान ने क्रमश: 30 और 28 के स्कोर बनाए। नबी ने 22 गेंदों में 35 रन की जोरदार पारी खेली, उनकी पारियों से सेंट लूसिया ने 172 का स्कोर खड़ा किया। 

173 रन के लक्ष्य के जवाब में पैट्रियॉट्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। इविन लुईस (29) और दिनेश रामदीन (40) ने अच्छा योगदान दिया, लेकिन वे बड़ी साझेदारी नहीं बनाए। 129/8 के स्कोर के साथ पैट्रियॉट्स के लिए मैच खत्म नजर आ रहा था, लेकिन कॉटरेल ने 11 गेंदों में 26 कन ठोक दिए। इसकी मदद से पैट्रियॉट्स ने लक्ष्य से केवल 10 रन दूर 162/8 का स्कोर बनाया। 

संक्षिप्त स्कोर: सेंट लूसिया जॉक्स 172/6 (फ्लेचर 46, नबी 35 *; जग्गेसर 2/29) ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स 162/8 (रामदीन 46, लुईस 29, कॉटरेल 26); कुगेजलीन 4/33) को 10 रन से हराया।

गयाना ने सीपीएल इतिहास के सबसे छोटे स्कोर का किया बचाव

गयाना अमेजन वॉरियर्स ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जमैका टालावाज को 14 रन से हराया। ये वॉरियर्स की दूसरी जीत है और इससे वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गए। साथ ही गयाना ने सीपीएल के इतिहास में सबसे छोटे-118- स्कोर का बचाव करते हुए इतिहास रचा।

पहले खेलते हुए गयाना को चंद्रपॉल हेमराज और ब्रैंडन किंग ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़ते हुए शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन इसके बाद उसकी बैटिंग ढह गई और अगली 81 गेंदों में उसने 62 रन जोड़कर अपने 10 विकेट गंवा दिए। मुजीब-उर-रहमान और कार्लोस ब्रेथवेट ने तीन-तीन विकेट लिए।

आंद्रे रसेल के तूफान के बावजूद हारा जमैका 

जमैका के लिए लक्ष्य का पीछा आसान होना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जमैका ने तीन विकेट महज चार रन में गंवा दिए, और इन झटकों से अंत तक उबर नहीं पाया। आंद्रे रसेल ने एक बार फिर से शानदार पारी खेलते हुए 37 गेंदों में 52 रन ठोके, लेकिन ये पर्याप्त नहीं था। उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से समर्थन नहीं मिला। अंत में वे मैच 14 रन से हार गए। 

संक्षिप्त स्कोर: गयाना अमेजन वॉरियर्स 118 ऑल आउट (किंग 29, ब्रेथवेट 14/3, मुजीब 18/3) ने जमैका टालावाज 104/7 (रसेल 52*, ग्रीन 10/2) को 14 रन से हराया।

टॅग्स :कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)आंद्रे रसेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या