CPL 2020: पैट्रियट ने दर्ज की लीग में पहली जीत, जमैका ने गयाना को 5 विकेट से हराया

कैरेबियाई प्रीमियर लीग में 25 अगस्त को दो मुकाबले खेले गए। इस दौरान पैट्रियट्स ने लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की...

By भाषा | Published: August 26, 2020 1:58 PM

Open in App

सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरकार जीत दर्ज की जबकि जमैका तल्लवाह ने एक कम स्कोर वाले मैच में गयाना अमेजॉन वारियर्स को हराया। सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने 60 गेंदों पर 89 रन बनाये जिससे पैट्रियट्स ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की।

यह सीपीएल में पिछले चार मैचों में उसकी पहली जीत है। बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 151 रन बनाये। उसकी तरफ से कोरे एंडरसन ने 31 और शाई होप ने 29 रन का योगदान दिया।

पैट्रियट्स ने 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया। लुईस ने 19वें ओवर में आउट होने से पहले अपनी पारी में दो चौके और नौ छक्के लगाये।

एक अन्य मैच में जमैका ने गयाना को पांच विकेट से हराया।  फिदेल एडवर्ड्स (30 रन देकर तीन) और मुजीब उर रहमान (11 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से जमैका ने गयाना को नौ विकेट पर 108 रन ही बनाने दिये।

जमैका ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन बनाकर जीत दर्ज की। जमैका के पांच विकेट 62 रन पर निकल गये थे लेकिन इसके बाद निक्रुमाह बोनर (नाबाद 30) और आंद्रे रसेल (नाबाद 23) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

टॅग्स :कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)टी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या