Coronavirus के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर पड़ेगी बड़ी मार, PCB उठा सकता है ये कदम

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 4,788 हो गए हैं ऐसे में चीन महामारी से निजात पाने के लिए अपने मित्र देश को और चिकित्सा सहायता भेज रहा है।

By भाषा | Updated: April 11, 2020 17:22 IST

Open in App

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने शनिवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस महामारी के कुछ महीनों तक बरकरार रहने से स्वास्थ्य संकट पैदा होता है तो केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी वेतन में कटौती के लिये मानसिक रूप से तैयार हैं।

अजहर ने कहा कि वह और उनके साथी इस बात से वाकिफ हैं कि कोविड-19 के कारण हालात आदर्श नहीं हैं। अजहर ने कहा, ‘‘किसी भी देश के लिये यह अच्छी स्थिति नहीं है और हम जानते हैं कि अगर यह लॉकडाउन के हालात कुछ महीनों तक जारी रहता है तो बोर्ड हमें पुराने या नये केंद्रीय अनुबंध में कटौती के लिये पूछ सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसे हालात पैदा होते हैं और हमसे कटौती के बारे में पूछा जाता है तो हम इसके लिये मानसिक रूप से तैयार हैं। हम बोर्ड के साथ बैठकर सही फैसला करेंगे।’’

अजहर ने यह भी कहा कि क्रिकेट खेलने वाले देश और खिलाड़ी महीनों तक घर पर नहीं बैठ सकते। देश के लिये 78 टेस्ट खेल चुके इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हां, अगर परिस्थितियां यही रहती हैं तो किसी चरण पर खाली स्टेडियम में खेलने के विकल्प पर भी चर्चा की जा सकती है लेकिन ऐसा तभी होगा जब सभी शेयरधारकों के लिये अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य और रोकथाम संबंधित उचित कदम उठाये जायेंगे।’’

टॅग्स :कोरोना वायरसपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमअजहर अली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या