टीम इंडिया से बाहर होने के बाद मुरली विजय का एक और धमाका, इस विदेशी टीम से खेलते हुए लगाया शतक

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम से बाहर होने वाले मुरली विजय ने काउंटी क्रिकेट में शानदार वापसी करके शतक जमाया।

By भाषा | Published: September 13, 2018 7:44 PM

Open in App

नॉटिंघम, 13 सितंबर। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम से बाहर होने वाले मुरली विजय ने काउंटी क्रिकेट में शानदार वापसी करके शतक जमाया जिससे उनकी टीम एसेक्स काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में नाटिंघमशर को गुरुवार को आठ विकेट से हराने में सफल रहा। 

विजय ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी चार पारियों में उन्होंने केवल 26 रन बनाए। लार्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में वह खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन एसेक्स की तरफ से उन्होंने 100 रन की जबर्दस्त पारी खेली जिससे उनकी टीम ने 282 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर दिया। 

इससे पहले विजय ने पहली पारी में 56 रन बनाकर वापसी की थी। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने उन्होंने टाम वेस्ले (नाबाद 110) के साथ दूसरे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी निभाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय सलामी बल्लेबाज ने समित पटेल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 181 गेंदें खेली तथा 15 चौके लगाए।

टॅग्स :मुरली विजयकाउंटी चैंपियनशिपभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या