County Championship 2025 Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद व‍िदेशी टीम से भी छुट्टी, आखिर क्यों काउंटी चैंपियनशिप से हुए डॉप!

County Championship 2025 Cheteshwar Pujara: भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा अगले साल की काउंटी चैंपियनशिप के लिए ससेक्स की टीम में वापसी नहीं करेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 22, 2024 13:31 IST2024-08-22T13:31:07+5:302024-08-22T13:31:54+5:30

County Championship 2025 Cheteshwar Pujara out Team India dropped Sussex why Pujara ends Sussex stint Daniel Hughes Jayden Seales sign for 2025 | County Championship 2025 Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद व‍िदेशी टीम से भी छुट्टी, आखिर क्यों काउंटी चैंपियनशिप से हुए डॉप!

file photo

HighlightsCounty Championship 2025 Cheteshwar Pujara: इंग्लैंड क्लब ने ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ह्यूज की सेवाएं बरकरार रखा।County Championship 2025 Cheteshwar Pujara: सभी चैंपियनशिप और टी20 विटैलिटी ब्लास्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।County Championship 2025 Cheteshwar Pujara: 43.07 की औसत से 560 रन बनाए जिसमें पांच अर्द्धशतक शामिल है।

County Championship 2025 Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम से बाहर चल रहे टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को बड़ा झटका लगा है। भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 2025 काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए नहीं खेलेंगे। क्लब ने रिलीज करने का फैसला किया है। ताकि ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ह्यूज को बरकरार रख सकें। ह्यूज पूरे चैंपियनशिप के दौरान और अगले साल टी20 विटैलिटी ब्लास्ट मैचों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। पुजारा 2024 में लगातार तीसरे सीजन में ससेक्स के लिए खेले थे। ह्यूज के क्लब में शामिल होने से पहले उन्होंने पहले सात चैम्पियनशिप मैचों में भाग लिया था।

ह्यूज ने इस साल के ब्लास्ट के ग्रुप चरण में 43.07 की औसत से 560 रन बनाए जिसमें पांच अर्द्धशतक शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर 96 रन रहा। वह वर्तमान सत्र में काउंटी चैंपियनशिप के बाकी बचे पांच मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने पिछले साल सितंबर में लंकाशायर लाइटनिंग के खिलाफ क्लब को क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में मदद की थी।

वह इस साल ससेक्स के आखिरी पांच चैंपियनशिप मैचों में भी एक्शन में नजर आएंगे। क्लब ने यह भी घोषणा की कि वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडन सील्स इस काउंटी टीम की तरफ से चैंपियनशिप के शुरुआती मैचों में खेलेंगे। पुजारा 2024 में लगातार तीसरी बार ससेक्स की तरफ से खेले थे।

उन्होंने ह्यूज की वापसी से पहले पहले सात चैंपियनशिप मैच खेले। ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा,‘‘चेतेश्वर से करार खत्म करना आसान काम नहीं था लेकिन डेनियल हमारी जरूरत के अनुरूप टीम में फिट बैठे हैं और हमें खुशी है कि वह अगले पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’

Open in app