कोरोना वायरस: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों की सैलरी में नहीं होगी कटौती, पर भविष्य में घट सकती है कमाई

South Africa cricketers: कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया भरह में उत्पन्न हुए आर्थिक संकट के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरो के इस सत्र की सैलरी में कटौती नहीं किए जाने का फैसला किया गया है

By भाषा | Updated: April 1, 2020 08:08 IST

Open in App
ठळक मुद्देइस सत्र में वेतन में कटौती नहीं होगी, भविष्य में ऐसा हो सकता है: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटकोरोना संकट की वजह से दुनिया के कई क्लबों ने अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की है

जोहांसबर्ग: कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों की 2020-21 सत्र की तनख्वाह में कोई कटौती नहीं की जाएगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक सीईओ जाक फाउल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का असर खेल जगत पर भी पड़ा है और कई क्लबों ने अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की है। फाउल ने हालांकि कहा,‘‘हमारे पास इसके लिये बजट है। हमारे यहां केंद्रीय व्यवस्था है और राष्ट्रीय टीम तथा फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के लिये बजट है। लंबे समय में इसके वित्तीय प्रभाव का हमें आकलन करना होगा। इस सत्र में वेतन में कटौती नहीं होगी। भविष्य में ऐसा हो सकता है।’’ 

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और दुनिया भर में इसके संक्रमितों की संख्या 8.50 लाख को पार कर गई है और इससे 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका कोरोना से अपेक्षाकृत कम प्रभावित है और वहां इस वायरस से 1300 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 5 की मौत हुई है।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या