ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का संदेश, 'जितनी गंभीरता से कोरोना वायरस को लेंगे, उतनी जल्दी इससे निपट सकते हैं'

Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को लेकर कहा है कि हम जितनी गंभीरता से इस लेंगे, उतनी ही जल्दी कोविड-19 से निपट पाएंगे

By भाषा | Updated: March 22, 2020 07:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देसमाज में हमारी जिम्मेदारी है कि हम वृद्ध लोगों के बारे में सोचें: ख्वाजादुनिया भर में कोरोना वायरस से तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, 12 हजार से ज्यादा की मौत

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने शनिवार को सभी से कोविड-19 महामारी को गंभीरता से लेने की अपील की। कोविड-19 से दुनिया भर में  तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या 12,000 से ज्यादा हो गई है।

इस मौजूदा संकट को लेकर कई क्रिकेटरों ने अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘महज इस बात से कि कोविड-19 बीमारी से मृत्यु दर इतनी ज्यादा नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसकी परवाह नहीं करो। समाज में हमारी जिम्मेदारी है कि हम वृद्ध लोगों के बारे में सोचें और इससे कइयों की जिंदगियों को काफी नुकसान होगा। हमें अपनी जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है।’’

इस महामारी से सभी खेल प्रतिस्पर्धायें या तो रद्द हो गयी हैं या फिर इन्हें स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे जितनी गंभीरता से लेंगे, उम्मीद है कि उतनी ही तेजी से इससे उबर सकेंगे। हमें सिर्फ खुद के बारे में नहीं बल्कि अन्य के बारे में भी सोचने की जरूरत है।’’

टॅग्स :उस्मान ख्वाजाकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या