Coronavirus: दूसरे विश्व के बाद एक बार फिर रद्द हुआ ये टूर्नामेंट, फैंस को लगा बड़ा झटका

भले ही टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा हो, लेकिन 27 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले पर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 15, 2020 15:48 IST

Open in App

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस के चलते शेफील्ड शील्ड के अंतिम दौर के मुकाबलों को रद्द करने का फैसला लिया है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा हो। हालांकि 27 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले पर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है।

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबर्ट्स ने कहा ''इस तरह के वक्त में सभी की भलाई के लिए क्रिकेट सबसे अहम नहीं रह जाता। हम पिछले कुछ समय से संबंधित सरकारी एजेंसियों, हमारी मेडिकल टीम और संक्रमण रोग विशेषज्ञ के संपर्क में हैं और ये फैसला करने से पहले हमने उनकी सलाह पर ध्यान दिया है।''

रोबर्ट्स नेकहा, ''ये ऐसे फैसले नहीं हैं, जिनके हम आदी हैं। यह साफ है कि जहां भी संभव हो, वहां लोगों के संपर्क की संभावना कम करके हमें वायरस के फैलने की संभावना को कम करने में मदद करके अपनी भूमिका निभा सकते हैं।''

टॅग्स :कोरोना वायरसऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या