कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: March 02, 2021 3:01 PM

Open in App

नयी दिल्ली, दो मार्च मंगलवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं-

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 12,286 नए मामले सामने आए, 91 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,286 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,24,527 हो गई। इनमें से 1,07,98,921 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

दि10 टीका हर्षवर्धन

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन तथा उनकी पत्नी ने मंगलवार को ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।

प्रादे30 नकवी टीका

नकवी ने रामपुर में लगवाया कोविड-19 टीका, लोगों से टीका लगवाने की अपील की

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण मुहिम के दूसरे चरण की शुरुआत के एक दिन बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक ली।

खेल11 खेल शास्त्री लीड टीका

रवि शास्त्री ने अहमदाबाद में कोविड-19 का टीका लगवाया

अहमदाबाद, भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को यहां एक अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया।

प्रादे36 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आये, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,763 हुई

पुडुचेरी, पुडुचेरी में मंगलवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,763 हो गयी है।

प्रादे32 मिजोरम वायरस

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,426 हुई

आइजोल, मिजोरम में दो साल के एक बच्चे समेत तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,426 हो गयी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

प्रादे3 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 567 नए मामले, चार और मरीजों की मौत

ठाणे (महाराष्ट्र), महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 567 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,65,485 हो गए।

वि3 ट्विटर वायरस भ्रामक सूचना

ट्विटर ने कोरोना वायरस के बारे भ्रामक सूचना फैलाने वाले अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई शुरू की

सेन फ्रांसिस्को (अमेरिका), ट्विटर ने कहा है कि उसने ऐसे ट्वीट पर संकेत लगाने शुरू कर दिए हैं जिनमें कोविड-19 टीकाकरण के बारे में भ्रामक सूचनाएं दी गई हैं। ट्विटर ने यह भी कहा कि उसके नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले अकाउंट को बंद करने के लिए वह ‘स्ट्राइक प्रणाली’ का उपयोग कर रहा है।

वि11 वायरस बाइडन डब्ल्यूटीओ छूट

बाइडन से डब्ल्यूटीओ में कोविड-19 टीकों पर छूट को नहीं रोकने का अनुरोध, भारत ने दिया है छूट का सुझाव

वाशिंगटन, भारत और दक्षिण अफ्रीका का समर्थन करते हुए अमेरिका के सैकड़ों सामाजिक संगठनों और तीन वरिष्ठ सांसदों ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से डब्ल्यूटीओ में कोविड-19 टीकों पर मिलने वाली छूट को नहीं रोकने का अनुरोध किया है और कहा है कि इस छूट से दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज को बढ़ावा मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या