क्रिकेट पर कोरोना अटैक, दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, वेस्टइंडीज के शाइ होप, अकील हुसैन और जस्टिन ग्रीव्स कोविड पॉजिटिव

विकेटकीपर शाइ होप, बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और हरफनमौला जस्टिन ग्रीव्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराई गई ताजा जांच में संक्रमित पाये गए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2021 14:32 IST2021-12-16T14:31:10+5:302021-12-16T14:32:25+5:30

Corona attack cricket Australian captain Pat Cummins out second Ashes test West Indies shai Hope, Akil Hossain and Justin Greaves covid positive | क्रिकेट पर कोरोना अटैक, दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, वेस्टइंडीज के शाइ होप, अकील हुसैन और जस्टिन ग्रीव्स कोविड पॉजिटिव

कमिंस ने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा है और वह बुधवार की रात एक रेस्तरां में खाना खा रहे थे।

Highlights2018 में कप्तानी गंवाने वाले स्मिथ उसके बाद से पहली बार टीम की अगुवाई करेंगे।कमिंस की जगह माइकल नेसेर टीम में होंगे।26 दिसंबर से मेलबर्न में तीसरा टेस्ट खेल सकेंगे।

एडीलेडः ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा एशेज टेस्ट नहीं खेल सकेंगे जो कोरोना संक्रमण के शिकार एक व्यक्ति के करीबी संपर्क में पाये गए थे।

 

एडीलेड ओवल पर दिन रात के टेस्ट के टॉस से तीन घंटे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि कमिंस ने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा है और वह बुधवार की रात एक रेस्तरां में खाना खा रहे थे। हालात का पता चलते ही वह पृथकवास पर चले गए हैं और उसके बाद कराई गई कोरोना जांच की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि साउथ आस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि कमिंस करीबी संपर्क था और उन्हें सात दिन पृथकवास में रहना होगा । वह 26 दिसंबर से मेलबर्न में तीसरा टेस्ट खेल सकेंगे। कमिंस की गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे। कमिंस की जगह माइकल नेसेर टीम में होंगे। दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़खानी विवाद के कारण 2018 में कप्तानी गंवाने वाले स्मिथ उसके बाद से पहली बार टीम की अगुवाई करेंगे।

वेस्टइंडीज टीम के तीन और खिलाड़ी, दो सहयोगी स्टाफ पॉजिटिव

वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी और दो सहयोगी स्टाफ के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद मौजूदा पाकिस्तान दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। विकेटकीपर शाइ होप, बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और हरफनमौला जस्टिन ग्रीव्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराई गई ताजा जांच में संक्रमित पाये गए।

सहायक कोच रॉडी एस्टविक और टीम डॉक्टर अक्षय मानसिंह भी पॉजिटिव पाये गए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा ,‘तीनों खिलाड़ी आगामी मैच नहीं खेल सकेंगे और पांचों व्यक्ति पृथकवास में रहेंगे । चिकित्सा अधिकारी उनकी देखरेख करेंगे। उन्हें दस दिन या आरटी पीसीआर जांच नेगेटिव आने तक पृथकवास में रहना होगा।’ वेस्टइंडीज के अब छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं जबकि डेवोन थॉमस ऊंगली में चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

दोनों बोर्ड के अधिकारी गुरुवार को बैठक करके मौजूदा सीरीज के भविष्य पर फैसला लेंगे। पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। तीसरा मैच गुरुवार को हाना है जिसके बाद वनडे सीरीज खेली जायेगी। इससे पहले तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल और हरफनमौला रोस्टन चेस तथा काइल मायेर्स भी कोरेाना संक्रमण के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे।

Open in app