सहवाग पर भड़कने की खबरों पर प्रीति जिंटा ने कहा, 'हमारी बातचीत का बतंगड़ बनाया गया'

Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने सहवाग पर भड़कने की खबरों को गलत बताते हुए कहा है कि इसका गलत मतलब निकाला गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 11, 2018 16:44 IST

Open in App

नई दिल्ली, 11 मई: प्रीति जिंटा ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है जिसमें कहा गया था कि गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ पंजाब को मिली हार के बाद वह टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग पर भड़क गई थी। इस मैच में 159 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 143 रन ही बना सकी थी और 15 रन से मैच गंवा बैठी थी।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस हार से नाराज प्रीति जिंटा टीम संयोजन को लेकर सहवाग पर भड़क गई थीं। दरअसल, प्रीति इस मैच में कप्तान रविचंद्रन अश्विन को स्थापित बल्लेबाज करुण नायर और मनोज तिवारी जैसे बल्लेबाजों से पहले तीसरे नंबर पर भेजे जाने को लेकर सहवाग से नाराज थीं और उन्होंने टीम संयोजन में ज्यादा छेड़छाड़ को हार की वजह बताया था। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, 'राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान रविचंद्रन अश्विन को करुण नायर और मनोज तिवारी जैसे स्थापित बल्लेबाजों से पहले नंबर तीन पर भेजा गया था। लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया क्योंकि अश्विन जीरो पर आउट हो गए, जिसके बाद प्रीति ने सहवाग के इस निर्णय पर नाराजगी जताई।' (पढ़ें: IPL 2018: पंजाब की हार के बाद सहवाग पर भड़कीं प्रीति जिंटा, टीम से नाता तोड़ेंगे वीरू!)

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति के इस रवैये से नाराज सहवाग ने पंजाब के साथ अपना पांच साल का करार तोड़ने का मन बना लिया था। सहवाग ने टीम के अन्य मालिकों नेस वाडिया और मोहित बर्मन को प्रीति के रवैये के बारे में शिकायत की थी। 

लेकिन अब प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर इस रिपोर्ट की आलोचना करते हुए कहा इसे झूठा करार दिया है। प्रीति ने ट्वीट किया है, 'मुंबई मिरर ने इसे फिर से गलत समझा क्योंकि हम मीडिया को आर्टिकल्स लिखने के पैसे नहीं देते। मेरे और वीरू के बीच हुई बातचीत का गलत मतलब निकाला गया और अचानक मैं विलेन बन गई। वाह, फेकन्यूज।'

प्रीति और सहवाग के बीच अनबन की खबरों में कितनी सच्चाई ये कह पाना तो मुश्किल है। लेकिन इस सीजन में अब तक 10 में से 6 मैच जीतकर पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है और तेजी से प्लेऑफ की ओर बढ़ रही है। 

टॅग्स :प्रिटी ज़िंटावीरेंद्र सहवागइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स XI पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या