भारत के इस शहर में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, तस्वीरें आई सामने

इस स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र में 3000 कारें और 10,000 दो पहिये वाहन खड़े किये जा सकते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: January 7, 2019 12:50 IST

Open in App

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अहमदाबाद के मोटेरा में बन रहा है। गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के वाइस-प्रेसिडेंट परिमल नाथवानी ने रविवार को एक ट्वीट कर स्टेडियम के निर्माण की तस्वीरें साझा की।

परिमल ने अपने ट्वीट में लिखा यह राज्य के क्रिकेट बोर्ड का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके पूरा होने के बाद यह देश के लिए भी गर्व का प्रतीक होगा। बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं। 

अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' की एक रिपोर्ट के अनुसार यह स्टेडियम 63 एकड़ के क्षेत्र में बन रहा है। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 700 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इसके निर्माण का टेंडर L&T कंपनी को दिया गया है। इस स्टेडियम में तीन प्रैक्टिस ग्राउंड और एक इंडोर क्रिकेट अकादमी भी होगा।

इस स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र में 3000 कारें और 10,000 दो पहिये वाहन खड़े किये जा सकते हैं। साथ ही इस स्टेडियम के क्लब हाउस में 55 कमरे होंगे और एक बड़ा स्विंमग पूल भी होगा। इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स भी होंगे।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या