चेम्सफोर्ड, 28 जुलाई: भारत और एसेक्स के बीच खेला गया तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच ड्रॉ हो गया है। इस मैच में भारत के लिए दो सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या के बीच एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। पहली पारी में कार्तिक ने सबसे अधिक 82 रन बनाए जबकि पंड्या ने 51 रन की पारी खेली। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की।
इन दोनों के बीच इस साझेदारी के दौरान एक बार रन के लिए ऐसी गफलत पैदा हुई कि उसका असर अगली कई गेंदों तक दिखा और दोनों एकदूसरे से बहस करते रहे। ये घटना पॉल वॉल्टर की गेंद पर तब हुई जब पंड्या ने स्क्वैयर लेग की तरफ गेंद को खेलकर कार्तिक रन लेने के लिए बुलाया।
कार्तिक रन ले में झिझक रहे थे और इसलिए दौड़ना शुरू करने के बाद बीच में रुक गए, जिससे हार्दिक झुंझला उठे और खुद भी क्रीज के बीच में खड़े हो गए। हालांकि मिसफील्ड की वजह से इन दोनों ने आसानी से रन पूरा कर लिया।
लेकिन रन लेने के लिए हुई इस गफलत का असर अगले कुछ मिनटों तक दिखा और दोनों इस बात को लेकर बहस करते रहे। यहां तक कि जब अगली गेंद पर कार्तिक ने चौका जड़ा और पंड्या उनके पास पहुंचे तब भी दोनों के बीच बहस जारी और कार्तिक उनको अपनी गफतल की वजह समझाते नजर आए।
इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाए, इसके जवाब में एसेक्स ने अपनी पारी 8 विकेट पर 359 रन बनाकर घोषित की। जिसके बाद भारत ने खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 89 रन बनाए। पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी शिखर धवन जीरो पर आउट हो गए जबकि पुजारा (1, 15) भी दोनों पारियों में फ्लॉप रहे।
अब भारतीय टीम 1 अगस्त से बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेलेगी।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।