नई दिल्ली, 29 अप्रैल: एक चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकीय समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुलजी ने बीसीसीआई की ओर से दिए जाने वाले लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड को लेने से इंकार कर दिया है। भारतीय महिला टीम की ओर से खेल चुकीं डायना अपने समय में टीम की कप्तान भी रही हैं।
बीसीसीआई के अवॉर्ड के बारे में घोषित किए जाने के बाद शनिवार देर शाम डायना ने पुरस्तार लेने से इंकार कर दिया। डायना के इंकार के बाद यह पुरस्कार अब सुधा शाह को दिया जाएगा। पुरुषों में पंकज रॉय को सीके नायुडू को 2016-17 का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। 2017-18 के लिए अशुंमन गायकवाड़ को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलेगा।
बहरहाल, डायना ने कहा, 'बीसीसीआई की समिति (जिसमें बीसीसीआई के अधिकारी और पत्रकार एन राम शामिल हैं) ने मुझे इस पुरस्कार के लिए नामित किया है। मैं यह बात साफ कर दूं कि न ही मैं और न ही सीओए का कोई सदस्य इस समिति का हिस्सा है।'
उन्होंने कहा, 'चूंकि मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई समिति का हिस्सा हूं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए यह पुरस्कार लेना सही होगा।' (और पढ़ें- राफेल नडाल की क्ले कोर्ट पर 400वीं जीत, बार्सिलोना ओपन के फाइनल में पहुंचे)